मंदसौर जिलासीतामऊ
21 को मोड़ी माता मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा एवं गुरु पूजन

सीतामऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन श्री श्री 1008 स्वामी और अलख निरंजन जी महाराज (त्यागी जी) उज्जैन वाले के तत्वाधान में नगर के मोड़ी माता जी मंदिर प्रांगण में 21 जुलाई 2024 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से विशाल भंडारा एवं ग्रुप पूजन का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति के भक्त जनों ने सभी धर्म प्रेमी जनता से 21 जुलाई रविवार को सुबह 10:00 बजे गुरु पूर्णिमा महोत्सव पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की।