
राजू पटेल
कुकडेश्वर:- रामपुरा नीमच मार्ग पर चलने वाली बसों में यात्रियों से अनाप-शनाप किराया वसूल के बाद भी यात्रीयों को सुविधा देने के बजाय बद्तमीजी की जाती हैं वही नीमच गांधी सागर रूट पर बसों में माल ढुलाई कर परिवहन का कार्य किया जा रहा है ।ओवरलोड बसों की छतों पर ओवरलोडिंग माल ढुलाई से हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। लेकिन उक्त रोड पर चलने वाली बसों पर नकल कसने का काम परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन करने में नाकाम साबित हो रहा है। इसी प्रकार नीमच से भी लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में लगेज लाने ले जाने का काम अत्यधिक होता है। इसी प्रकार रामपुर से इंदौर चलने वाले सभी कंपनी की यात्री बसों में यात्री बस में भी नित्य माल ढुलाई का काम हो रहा है लेकिन परिवहन विभाग आंखें बंद कर सब देख रहा है जिसका खामियाजा आम यात्रियों को घटना दुर्घटना के रूप में आए दिन भुगतना पड़ता है। जिला प्रशासन इस और ध्यान देकर यात्री बसों में माल ढुलाई का काम बंध कर और ओवर लोडिंग बसो की संघन चेकिंग करें। नियमों के नाम पर भी बसों में खाना पूर्ति हो रही है किसी प्रकार के नियमों का पालन नहीं हो रहा है नहीं बसों पर परमिट का फिटनेस का बोट लगा हुआ है और नहीं कहां से कहां तक चलने वाले रूट का नाम लिखा रहता है आए दिन बिना परमिट की गाड़ियां भी अत्यधिक चल रही हैं।
==========