पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला
वृक्ष हमारे लिये अत्यंत आवश्यक – एसडीओ श्री शाक्य
///////////////////////////////////////
जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर ने 108 पौधे लगाकर की सघन पौधरोपण की शुरुआत
मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय परिसर में 108 पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जैन सोशल ग्रुप मेन के सदस्य अनिल चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष में यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी एस. एल. शाक्य ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है ,जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा मंदसौर को हरा भरा बनाने का जो लक्ष्य हाथ में लिया गया है वह अत्यंत सराहनीय है। आपने कहा कि शासन की मंशा है कि इस वर्ष सर्वाधिक पौधारोपण किया जाए एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी शासन के साथ-साथ विभिन्न संस्थाएं एवं सामान्य नागरिक अपने हाथ में लेवें।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि तहसीलदार रमेश मसाटे ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाना एवं उसकी देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य है एवं आने वाली पीढ़ी के लिए हमारी ओर से सबसे खूबसूरत तोहफा होगा। नायब तहसीलदार धुंधडका राहुल डाबर का भी जन्मदिवस था आपने संबोधित करते हुए कहा कि जन्मदिवस को इस तरह से मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर विभिन्न समाज सेवा के कार्य करता है एवं उनके द्वारा मंदसौर को हरा भरा बनाने का जो संकल्प लिया गया है यह अत्यंत सराहनीय है।
कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय दोशी ने दिया। आपने बताया कि जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर शहर को हरा भरा बनाने हेतु कृत संकल्पित है एवं हम निरंतर पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। आपने इस वर्ष ग्रुप द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण भी दिया। कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप मध्यप्रदेश रीजन के झोन को-ऑर्डिनेटर कपिल भंडारी, जैन सोशल ग्रुप मेन के पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली, दिनेश जैन सी ए, शरद गांधी, विजय दुग्गड़, कमल विनायका, सुरेंद्र रांका, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, यशपाल बाफना, अजीत बंडी, जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन के वर्तमान अध्यक्ष संजय दोशी, उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, सचिव राजेश सिंघवी, प्रवक्ता शिखर रांका, सह सचिव मयंक गांधी, संचालक मंडल सदस्य संजय जैन विक्रम, पवन जैन एच एम, प्रदीप जैन, मयूर सुराणा, दिनेश भंडारी, ग्रुप के सदस्य अरुण जैन धमनार वाला, आनंदीलाल भंडारी, नितेश पोरवाल, प्रकाश बरेड़ा , अभय भटेवरा, संजय नीमा, नरेंद्र मारू, अजय जैन कॉलेज वॉच, मनीष पोरवाल, राकेश चौधरी, अनिल मिंडा, नीरज जैन, इंदु पंचोली, प्रीति जैन, अखिलेश जैन, अजीत जैन एसबीआई, विवेक जैन, कमलेश मारू, दिनेश मेहता, शुभ पोरवाल, सिद्धम पोरवाल, विवान सुराणा, लब्धि सुराणा सहित तहसील कार्यालय से सुनील जैन, अनीता पोरस, वीरेंद्र केवड़ा, सुनीता परमार, साधना ठाकुर, श्यामलाल प्रजापति भी उपस्थित थे।
वृक्षारोपण के पश्चात अनिल चौधरी एवं नायब तहसीलदार राहुल डाबर का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। सभी ने दोनों को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जैन दिवाकर नव युवक परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन जैन एच एम का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव राजेश सिंघवी ने किया। अंत में आभार सह सचिव मयंक गांधी ने माना।