खेत के रास्ते को लेकर विवाद ,घर पर बाइक ठोकी और मारपीट की

===============
गरोठ -फरियादी विक्रम पिता अमरसिंह जाती बंजारा उम्र 18 साल निवासी ग्राम गोपालपुरा टैंक ने गरोठ थाने मे अपने पिता क़े साथ हुई मारपीट दर्ज करवाई है।
विक्रम सिंह ने बताया कि हमारा व हमारे गाँव का जगदीश गोड़ का खेत के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। उसी विवाद को लेकर 4.10.2024 को सुबह करीब 8 बजे मेरे पिताजी अमरसिंह बंजारा हमारे घर के सामने नल में पानी भर रहे थे मैं घर के बाहर ही खड़ा था तभी हमारे गाँव का अनिल पिता जगदीश गोड़ जानबुझकर मारपीट करने के उदेश्य से बाइक लेकर आया व आते ही बाइक से पिताजी के टक्कर मारी जिससे उनके दाहीने पेर पर चोट लगी। मेरे पिताजी ने टक्कर मारने का कारण पुछा तो अनिल उन्हे गालीया देकर बोला की मेरे खेत के रास्ते पर नही निकलने दूंगा और निकलने की कोशिश मत करना और मारने को दोड़ा इतने में मैंने आकर बिच बचाव किया तो अनिल की माँ राजुबाई व पिता जगदीश भी आ गये व आते ही मेरे पिताजी को गालीया देकर लात घुसो से मारपीट करने लगे जिससे मेरे पिताजी के पिठ पर व पुरे शरीर में हल्की फुल्की चोट लगी इतने में मैंने व अमरसिंह गरासीया, राजु गरासीया ने आकर बीच बचाव किया यह तीनो जाते जाते बोले की अगर खेत के रास्ते में निकले तो जान से खत्म कर देंगे।