मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 अप्रेल 2024

 

 

एकीकृत शासकीय हाईस्कूल बिलांत्री कक्षा 8 व कक्षा 5 बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

मन्दसौर। एकीकृत शासकीय हाईस्कूल बिलांत्री कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा का राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 15 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें अशिता कमल 80 प्रतिशत प्रथम, अर्पित शांतिलाल 79 प्रतिशत द्वितीय एवं मुस्तफा रुबाब 78 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार से कक्षा 5वीं बोर्ड का राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा  परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें लक्ष्मी शैलेन्द्रसिंह 76.5 प्रतिशत प्रथम, लक्ष्मी राजेन्द्रसिंह 72.5 प्रतिशत द्वितीय एवं करिश्मा मांगू सिंह 72 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे। कुल 4 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
विद्यालय के प्राचार्य जयेश नागर, श्रीमती वंदना यादव, श्रीमती रेणुबाला जैन, श्रीमती कुसुम पाण्डे, श्री कमलेश शर्मा, श्री ओमप्रकाश सूर्यवंशी, श्रीमती तृप्ति तोमर, श्री ओमप्रकाश सोनी, राधेश्याम यादव, मांगीलाल गुप्ता, भारतलाल गौड़ आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

==================

उत्कृष्ट विद्यालय में मतदाता जागरूकता अंतर्गत पोस्टर निर्माण शाला का किया आयोजन

मन्दसौर। 23 अप्रैल को शा.उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में मतदाता जागरूकता अंतर्गत पोस्टर निर्माण शाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर का निर्माण किया गया।
शाला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का निर्माण विद्यालय के छात्रों वेदान्त आर्य, भरत गोकलानी, धीरज मेहर, हर्षित भाटोदरा, हर्षित खरोल एवं निर्मल मालवीय द्वारा किया उन्होंने मतदान केंद्र का पोस्टर बनाया जिसमें चुनाव आयोग, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का वर्णन किया इसके साथ ही अक्षरा सोनी द्वारा ‘चुनाव के पर्व देश का गर्व’ का पोस्टर निर्माण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को अपने आस-पास के मतदाताओं जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

=================

खुले नलकुप (बोर) की सूचना नगरपालिका मे देवे –
     मन्दनसौर – मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीरकुमार सिह ने बताया की है कि मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक  /एफ3/1/2/0016/2023/TECH-34 भोपाल दिनांक 19-04-2023 से निकाय क्षैत्र अन्तर्गत अनुपयोगी एवं खुले नलकुप/बोरंवेल /ट्यूबवेल मे छोटे बच्चो के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोके जाने के संबंध मे जारी दिशा निर्देर्शो के पालन मे अपने घर/आंगन/खुले प्लोट मे लगे नलकुप/बोरंवेल /ट्यूबवेल बोर खुले हो तो तत्काल उचित माध्यम से बंद करे/ढकवाये एवं इस प्रकार के खुले बोर आसपास कही होने पर इसकी सूचना नगरपालिका कार्यालय मन्दसौर (जलकार्य शाखा) मे देवे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।
       अगर कोई आदेश का उल्लघंन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के तहत् कार्यवाही की जावेगी ।

================

सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना : कलेक्टर

ग्राम झारड़ा में चुनाव चौपाल कर कलेक्टर ने मतदाताओं को जागरूक किया
मंदसौर 23 अप्रैल 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्राम झारड़ा में रात्रि चुनाव चौपाल
आयोजित कर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव ने बुजुर्ग मतदाताओं,
दिव्यांग मतदाताओं एवं नए युवा मतदाताओं का स्वागत किया।
बुजुर्ग मतदाताओं से कलेक्टर श्री यादव ने संवाद भी किया तथा बुजुर्ग मतदाताओं ने भी कहा कि हम
13 मई के दिन मतदान अवश्य करेंगे। मतदान करना हम सभी को अच्छा लगता है, अब मतदान के दिन
मतदाताओं को हर तरह-तरह की सुविधा मिलती है। यहां तक की बुजुर्ग मतदाताओं को भी हम वोटिंग की
सुविधा भी प्रदान की गई है। इसलिए अब मतदान करना बहुत आसान है। इस दौरान कलेक्टर ने लोकतंत्र की
वाटिका का निरीक्षण किया तथा वहां पर लगे हुए पौधों को देखा। कलेक्टर ने लोकतंत्र की वाटिका की प्रशंसा
भी की और कहा कि इस वाटिका में तरह-तरह के अच्छे पौधे लगाए और उनकी देखभाल करें। वहां उपस्थित
मतदाता से कहा कि 13 मई के दिन अगर बच्चे बाहर पढ़ने के लिए गए हैं, जवान बाहर कमाने के लिए गए हैं,
तो मतदान के दिन उन सभी को अवश्य बुलाए। वे भी लोकतंत्र के हिस्से में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर
सके।

=================

मतदाता जागरूकता के तहत पोस्‍टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंदसौर 23 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं स्‍वीप
नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्‍न
गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत गांव- गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए
पोस्‍टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है एवं मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। संदेश के
रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य स्‍कूल के छात्राओं द्वारा
किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे
हैं।

=================
पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाता को किया जागरूक

मंदसौर 23 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में स्‍वीप गतिविधियों का संचालन
जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत मतदाताओं द्वारा पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाताओं
को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह
देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को
मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से
मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी
गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया
जा रहा है।

==================

जिले की सीमा से लगे गांव में मतदान के 48 घंटे पूर्व शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध
मंदसौर 23 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया गया कि
मध्‍यप्रदेश राज्‍य के लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान 13 मई एवं मतगणना 4 जनू को होगी। जिसके
संबंध में मध्‍यप्रदेश राज्‍य के मंदसौर जिले से लगते हुए राजस्‍थान राज्‍य के प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा एवं
चित्‍तौडगढ़ जिले के गांव मंदसौर जिले की सीमा से लगे हुए । मध्‍यप्रदेश राज्‍य के मंदसौर जिले से लगते हुए

सीमावर्ती में 3 किलो मीटर क्षेत्र में (मतदान के 48 घंटे पूर्व एवं मतगणना के दिन) शुष्‍क दिवस घोषित किया है।
शुष्‍क दिवस अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा ।

=================

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्‍मान
मंदसौर 23 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्‍मान किया जा रहा है एवं उन्‍हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्‍हें मतदान के महत्‍व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्‍हे लाईन में लगने की आवश्‍यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्‍तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।

===================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 23 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

=====================

नामांकन के छटे दिन एक अभ्‍यर्थी का नाम निर्देशन प्राप्‍त हुए

मंदसौर 23 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंदसौर
संसदीय क्षेत्र 23 के लिए नाम निर्देशन पत्र 25 अप्रैल 2024 तक निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। नामांकन
के छटे दिन 1 अभ्‍यर्थी ने 1 नाम निर्देशन पत्र प्रस्‍तुत किया। जिसमें श्री कन्‍हैयालाल ने नाम निर्देशन प्रस्‍तुत
किया गया।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा
की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13
मई को होगा। मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।

===================

11 मई की शाम 6 बजे से 13 मई मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्‍क दिवस

4 जून को मतगणना के दिन रहेगा शुष्‍क दिवस

मंदसौर 23 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को होने वाले मतदान एवं 4 जून
को मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 11 मई को
शाम 6 बजे से 13 मई को मतदान समाप्ति तक एवं 4 जून को मतगणना के दिन शुष्‍क दिवस घोषित किया
है। शुष्‍क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, एफ. एल.-2
बार, एफ.एल. 3 बार, एफ. एल -2 (कक), एम्‍बी वाईन शॉप, स्‍टोरेज मद्य भंडागार को पूर्णत: बंद रखा
जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।

================
राजस्‍थान राज्‍य की सीमा से लगे गांव में 24 अप्रैल सायं 6 बजे से 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक शुष्‍कदिवस रहेगा

मंदसौर 23 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया
कि राजस्‍थान राज्‍य में लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतदान 26 अप्रैल को होगा। जिसके लिए जिला
मंदसौर की के गांव राजस्‍थान राज्‍य की सीमा से 3 किलो मीटर की परिधि में संचालित कम्‍पोजिट मदिरा
दुकान भावगढ़, नांदवेल, नंदावता, जमालपुरा, सनावदा, कनघट्टी, दिपाखेड़ा, बोलिया, लोटखेड़ी,
भेसोदामंडी-1, भेसोदामंडी-2, एवं धुंवाखेड़ी के लिए 24 अप्रैल को सायं 6 बजे से 26 अप्रैल मतदान समाप्ति
तक जिले की उक्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानों से मदिरा का परिवहन, क्रय/विक्रय एवं प्रदाय पूर्वत:
प्रतिबंधित रहेगा।

============

मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें

मदंसौर 23 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024
तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग
को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 11 मई 2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति
फर्नीचर, दूरभाष  आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।

==========
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मदंसौर 23 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक नागरिकों
के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण
किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल
के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका
समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा
में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत
रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम
से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण
संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से
शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो
अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

===================

मतदान दिवस की छुट्टी, मतदान करने के लिए होती है, उसका सही उपयोग करें : कलेक्टर

मंदसौर 23 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां
आयोजित की जा रही है। इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत आज किटियानी के श्रीनिषादराज भवन में चुनावी चौपाल आयोजित कर
मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के दौरान कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से कहा कि मतदान
दिवस के दिन मतदान करने के लिए शासकीय छुट्टी होती है, उस छुट्टी का सही उपयोग तभी होगा जब हम सब मतदान करेंगे।
इसलिए सभी मतदान दिवस के दिन मतदान अवश्य करें। मतदान दिवस की छुट्टी का उपयोग मतदान दिवस के लिए ही करना
चाहिए। एक-एक वोट से हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है। इसलिए सभी लोग वोट की कीमत को जाने। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से
मतदाताओं को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाता जो घर
से बाहर नहीं आ सकते। जिनको चलने फिरने में दिक्कत होती है। ऐसे मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
इसके साथ ही हम सभी को बिना किसी प्रलोभन में आकर निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए।
इस दौरान कलेक्टर ने जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है तथा जो पहली बार मतदान करेंगे। उनका सम्मान किया गया।
साथ ही बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को
मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई।

================

पी.जी. कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता सम्पन्न

मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन.शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में युवा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं चित्रकला विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन, शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है। हमें अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखना चाहिए व निर्भीक होकर धर्म, वर्ग , जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान अवश्य करना चाहिए । प्रतिभागियों ने पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में चुनाव का पर्व, देश का गर्व विषय पर अपने-अपने पोस्टर निर्माण किए। प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को  प्राचार्य डॉ.एन.एन.शर्मा समेत निर्णायकों ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रितिका शर्मा, द्वितीय स्थान पर रीतु एवं तृतीय स्थान पर कल्पना सोलंकी रहीं ।

इस अवसर पर निर्णायक के रूप में जिला संगठक, रासेयो डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, डॉ. सन्तोष कुमार शर्मा (सहा. प्रा. वनस्पतिकी) एवं डॉ. के.के. टुटेजा (चित्रकला) उपस्थित रहें। आयोजन समिति के सदस्य के रूप में डॉ. गोरा मुवेल, डॉ. रीति बाला भोर, डॉ. रोशन सितारा, प्रो. रीतु शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती निलोफर मंसूरी एवं श्रीमती हेमलता साँवरिया, एन.एस.एस. स्वयंसेवक अर्पित परमार समेत प्रतिभागी उपस्थित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}