सागर ने जीता ग्वाला कप, नीमच रहा उपविजेता

*****************************************
ग्वाला समाज की दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
मंदसौर। श्री कृष्ण चंद्रवंशी ग्वाला समाज द्वारा आयोजित हुई दो दिवसीय ग्वाला समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सागर की टीम ने नीमच नवयुवक मंडल ग्वालटोली की टीम को हराकर ग्वाला कप पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में मप्र एवं राजस्थान की 22 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता कालाखेत एवं हायर सेकंडरी खेल मैदान में आयोजित हुई।
ग्वाला समाज मंदसौर द्वारा आयोजित दो दिवसीय तृतीय क्रिकेट प्रतियाेगिता का फाइनल मैच कालाखेत खेल मैदान पर हुआ। इसमें सागर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए। 62 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीमच ग्वालटोली नवयुवक मंडल की टीम ने शानदान खेल प्रदर्शन किया, लेकिन जीत नहीं सकी। फाइनल मैच को सात रनों से सागर की टीम ने जीतकर ग्वाला कप का खिताब अपने नाम किया। विजेता सागर टीम को ग्वाला कप एवं 21 हजार रुपये की नगद राशि और उपविजेता ग्वालटोली नवयुवक मंडल की टीम को 11 हजार रुपए एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार सागर टीम के खिलाड़ी अर्जुन रियार को मिला। समापन समारोह भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत एवं ग्वाला समाज के वरिष्ठजनों के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर ग्वाला समाज के पटेल श्री मुन्नालाल बानिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता से अच्छे खिलाड़ी निकलकर आएंगे जो समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। नगरपालिका में सभापति रमेश ग्वाला ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से समाज के युवाओं में आपसी मेल-जोड़ बढ़ता है और खिलाड़ियों को लगातार खेल कौशल दिखाने के लिए मंच मिलने से उनके खेल में निखार आता है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप ग्वाला ने कहा की ग्वाला समाज के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं लगातार होना चाहिए, इसमें समाज के सभी लोग अपना सहयोग करें, समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें अच्छे अवसर मिलते रहना चाहिए। समाज के वरिष्ठ व पूर्व नपा सभापति खूबचंद पहलवान ने कहा कि ग्वाला समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में मप्र और राजस्थान से जो टीमे शामिल हुई, उनमें कई खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें बार-बार अवसर मिले तो वे बड़े स्तर पर पहुंच सकते है। इस अवसर पर विजेता टीम के कप्तान कोशिक थम्मार एवं उपविजेता टीम के कप्तान मुरारी चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सुंदरलाल बानिया, कैलाश बानिया, श्याम हिनवार, मिश्रीलाल बानिया, राजेश बानिया, गोपाल दिवान, चंदन भमनिया, शंकरलाल सुराह, मुकेश हांस, ईश्वर चंदेल, मोहनलाल सतोगिया, राधेश्याम सुराह, महेश रियार, शांतिलाल बानिया, जानकीलाल हांस, रामचंंदर रियार, अशोक हिनवार, पवन बानिया, बम बानिया, अन्ना सुराह, राधेश्याम रियार, कैलाश सुराह, अनिल सुराह, सुनील हांस आदि भी मंचासीन एवं उपस्थित थे।