समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 जुलाई 2024

श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत नीमच के सभी रहवासी
अपने घरों और आसपास 10-10 चम्पा का पौधारोपण करें-श्री जैन
कलेक्टर की अध्यक्षता में पौधा रापेण के लिए
स्वयं सेवी संस्थाओं, पर्यावरण संरक्षण से जुडी संस्थाओं की बैठक सम्पन्न
नीमच 6 जुलाई 2024, श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत नीमच शहर में सभी स्वयंसेवी
संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, पर्यावरण संरक्षण से जुडी संस्थाओं के पदाधिकारियों के सहयोग से
नीमच में 12 जुलाई को वृहद पौधारोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस श्वेत हरित
नीमच अभियान के तहत शहर के विभिन्न 68 से अधिक सार्वजनिक स्थानों, पार्को, बगीचों, ग्रीन
बेल्ट आदि स्थानों पर चम्पा का पौधा रोपण किया जावेगा।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में
विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, पर्यावरण संरक्षण से जुडी संस्थाओं के
पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 12 जुलाई को आयोजित होने वाले
पौधारोपण अभियान को सफल बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में सभी संस्थाओं ने
नीमच शहर के पार्क, गार्डन, ग्रीनबेल्ट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करवाने की
जिम्मेदारी अपनी संस्था के माध्यम से निभाने की सहमति दी गई।
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नीमच शहरवासियों का आव्हान किया, कि वे श्वेत
नीमच अभियान के तहत अपने घर पर (बडे गमले में), उपलब्ध स्थल अथवा बगीचे में 10-10
चम्पा के पौधे अवश्य लगाए और उन्हें संरक्षित कर बडा करने की जिम्मेदारी का निवर्हन कर
नीमच को हराभरा करने में सहभागी बने।
कलेक्टर श्री जैन ने हरित भादवामाता अभियान के तहत पौधारोपण की योजना बताते हुए
कहा कि जवासा चौराहे से भादवामाता तक सडक के दोनो ओर लगभग 1200 पौधे लगाये जाएंगे।
ट्री गार्ड, पौधा एवं गढ्ढे आदि की व्यवस्था प्रशासन व्दारा की जावेगी। एक पेड मॉ के नाम
अभियान के तहत भादवामाता में पौधारोपण करने की इच्छुक संस्थाएं एवं आमजन भी हरित
भादवामाता अभियान में अपना सहयोग कर सकते है। बैठक में उपस्थित विभिन्न स्वयंसेवी
संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्वेत हरित नीमच अभियान में हर सम्भव सहयोग का विश्वास
दिलाते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर श्री
चंद्रसिह धार्वे, सीएमओ श्री महेन्द्र वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न स्वयंसेवी
संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
===============
कलेक्टर श्री जैन व्दारा नीमच में डे केयर सेंटर व ई-लायब्रेरी का निरीक्षण
नीमच 6 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को नीमच के शा.बा.मा.वि.क्र-2 के
परिसर में संचालित डे केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होने डे-केयर सेंटर के भवन से लगे कक्षों
में ई-लायब्रेरी संचालित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,
डीपीसी सुश्री किरण आंजना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि शा.मा.वि.क्र.-2 के जीर्णशीर्ण खाली कक्षों को ठीक करवाएं और
आश्यक मरम्मत करवाकर, उनका उपयोग ई-लाईब्रेरी संचालित करने में किया जाए। कलेक्टर ने
डीपीसी को ई-लायब्रेरी शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश भी दिए।
==================
सी.डब्ल्यू.एस.एन. छात्रावास का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
नीमच 6 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने विशेष
आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रं.-2 के परिसर में संचालित
सी.डब्ल्यू.एस.एन.छात्रावास भवन का निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर ने छात्रावास भवन के
विभिन्न कक्षों को जाकर देखा और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने छात्रावास
की आवश्यक मरम्मत एवं रंगाई पुताई, साफ-सफाई आदि का कार्य शीघ्र करवाकर, भवन में
छात्रावास का संचालन प्रारंभ करने के निदेश दिए। उन्होने डीपीसी व संबंधित अधिकारियों को
निर्देश दिए कि भवन को सुव्यवस्थित कर विद्यार्थियों को प्रवेश देकर अविलम्ब छात्रावास का
संचालन प्रारंभ करें। कलेक्टर ने छात्रावास भवन के विभिन्न कक्षों की नियमित साफ-सफाई,
अनुपयोगी सामग्री के समुचित निराकरण एवं भण्डार गृह को सुव्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए।
==============
होमगार्ड लाइन कनावटी में पौधारोपण संपन्न
नीमच 6 जुलाई 2024 ,एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिवार 6 जुलाई को होम गार्ड
लाइन कनावटी में पौधे ,आम, ऑवला पीपल नीम आदि पौधौ का रोपण वनमंडलाधिकारी (
डीएफओ) श्री एसके अटोदे एवं प्लाटून कमांडर ,वन मंडल के स्टाफ होमगार्ड जवानो द्वारा
पौधारोपण किया गया।
=============
समय पर सेवाएं नहीं देने पर कलेक्टर ने लगाया 5 अधिकारियों पर जुर्माना
नीमच 6 जुलाई 2024, लोक सेवा प्रदाय की गारंटी अधिनियम के तहत आवेदकों कोसमय पर
सेवाए प्रदाय नही करने पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा पांच अधिकारियों पर जुर्माना
आरोपित किया गया है कलेक्टर द्वारा नीमच के सीएमओ श्री महद्र वशिष्ठ पर 2500 रुपए ,
सीएमओ जावद श्री जगजीवन शर्मा पर 1500 रुपए , तहसीलदार नीमच नगर श्री संजय मालवीय
पर 500 रुपए, तहसीलदार नीमच ग्रामीण श्री प्रेमशंकर पटेल पर 500 रुपए एवं नायब तहसीलदार
नीमच ग्रामीण सुश्री कविता कड़ेला पर 500 रुपएकी शास्ति अधिरोपित की गई है।
=======================
गो-शालाओं में गोवंश के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें-श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन ने किया सावन व सारसी की गोशाला का निरीक्षण
नीमच 6 जुलाई 2024, जिले की सभी गोशालाओं में गो-वंश के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए
जाये। गोशालाओं में गोवंश के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, टीकाकरण आदि की व्यवस्था
सुनिश्चित हो। गो-वंश के लिए पेयजल, चारा, भूसा, गो-आहार की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। सभी गोशालाएं
मृत गोवंश के उचित निपटान के लिए गोशाला के समीप गो समाधि का स्थान चिन्हित कर वहां गो समाधी
का बोर्ड लगाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को नीमच जिले के ग्राम सावन एवं ग्राम
सारसी में संचालित गोशालाओं के निरीक्षण दौरान उपसंचालक पशुपालन नीमच को दिए। इस मौके पर जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डॉ.राजेश पाटीदार, डॉ.ए.आर.धाकड, संबंधित गोशाला संचालक एवं ग्रामीणजन
उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गौशालाओं के निरीक्षण दौरान गौशालाओं के शेड में शेड की उपलब्धता
गोवंश की संख्या, शेड की व्यवस्था, पशुचारे की व्यवस्था, पशुचारा गोदाम की व्यवस्थाओं का जायजा
लिया। उन्होने गौशालाओं के लिए चरनोई की भूमि चिन्हित कर आरक्षित करवाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण दौरान कलेक्टर श्री जैन ने सारसी में गोशाला का संचालन सुव्यवस्थित पाया और गोशाला में
गोवंश के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना की। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने सारसी गोशाला में
गोपूजन कर गायों को गुड एवं पूरीयां खिलाई।
सावन गौ-शाला में पौधा रोपण- कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सावन
की गौशाला में पोधा रोपण भी किया। उन्होने गौशाला संचालक एवं ग्रामीणों से भी एक पेड मॉ के नाम
अभियान के तहत पौधा रोपण करने का आव्हान किया।
===============
छात्रावासों में सभी सीटों पर विद्याथियों को प्रवेश दिलाए-श्री जैन
कलेक्टर ने मनासा में छात्रावासों का निरीक्षण किया
नीमच 6 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के सभी छात्रावासों में स्वीकृत सभी सीटो पर
विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रयास करें कि एक भी सीट खाली ना रहे। छात्रावास
में रहवासी विद्यार्थियों को निर्धारित मेनू अनुसार नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करवाया जाए। छात्रावासी,
विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल जाए और अध्यापन करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार
को मनासा में आदिम जाति कल्याण विभाग व्दारा संचालित शा.बालिका उत्कृष्ट छात्रावास मनासा एवं
शा.बालक उत्कृष्ट छात्रावास मनासा का निरीक्षण करते हुए जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण नीमच
को दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जिला संयोजक श्री राकेश राठौर, अन्य अधिकारी एवं
छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने उक्त दोनो छात्रावासों के विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर विद्यार्थियों को
उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर, उपलब्ध सुविधाओं,
भोजन एवं नाश्ते की गुणवत्ता की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री जैन ने छात्रावास में प्रवेश के बाद सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप
से करवाने और प्रत्येक विद्यार्थी का हेल्थ कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास में उपस्थित
विद्यार्थियों के अभिभावकों, पालकों से चर्चा कर, छात्रावास में उनके बच्चों की उपलब्धता करवाई जा रही,
सुविधाओं की जानकारी ली। अभिभावकों ने भी छात्रावास में व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रबंधों को
प्रर्याप्त बताया
==========
छात्राएं अपने दैनिक जीवनचर्या में शारीरिक ओर मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखे – डॉ निधि प्रधान
नीमच: बालिकाएं अपने दैनिक दिनचर्या में केसे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें एवं शारीरिक और मानसिक और मासिक धर्म के दौरान क्या विशेष बातें ध्यान रखे यह जानकारी नीमच जिले की मशहूर डॉक्टर निधि प्रधान
(गाइनेकोलॉजिस्ट) ने मैनकाइंड फार्मा द्वारा आयोजित सेमिनार में जो की नीमच शहर के प्रसिद्ध स्कूल चिल्ड्रन वेल अकैडमी में आज जागरूकता अभियान
के तहत किया गया उसमें बालिकाओं में होने वाली मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
आपने बताया बालिकाओं को उनके दैनिक जीवन में होने वाली शारीरिक और मानसिक विकास और मासिक धर्म संबंधी विषयों पर क्या सावधानियां रखनी चाहिए । कार्यक्रम में बालिकाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । स्कूल संचालक एडवोकेट अजय भटनागर एवं प्रिंसिपल मैडम रचना शर्मा जी ने डॉक्टर निधि प्रधान का आभार व्यक्त किया ।
=======