मंदसौरमंदसौर जिला
भारतीय स्टेट बैंक ने प्रतिभावान बच्चों को लैपटॉप वितरित किये
मन्दसौर। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मंदसौर के द्वारा 69वी बैंक दिवस के अवसर पर गरीबी रेखा से नीचे अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों के ऐसे प्रतिभावान बच्चे जो कक्षा 10वी एवं 12वी में कठोर परिश्रम से उच्च प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, मंदसौर द्वारा बैंक दिवस के अवसर पर लैपटॉप प्रदान किये गए। जिससे कि छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु तकनीकी रूप से अध्ययन में सहायता मिल सके।
बैंक द्वारा उर्मिला बामनिया बूढ़ा, निर्मला सीतामऊ, अंकित धानिया बर्डिया इस्तमुरार, निकिता ढिकोला, बबलू लदूना को लेपटॉप प्रदान किया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री मोहित शुक्ला, मुख्य प्रबंधक श्री राजेंद्र कुमार रत्नावत एवं श्री नितिन संघवी, भारतीय स्टेट बैंक मंदसौर क्षेत्र के सेवा क्षेत्रीय सचिव श्री हरिओम मीणा, संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।
बैंक द्वारा उर्मिला बामनिया बूढ़ा, निर्मला सीतामऊ, अंकित धानिया बर्डिया इस्तमुरार, निकिता ढिकोला, बबलू लदूना को लेपटॉप प्रदान किया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री मोहित शुक्ला, मुख्य प्रबंधक श्री राजेंद्र कुमार रत्नावत एवं श्री नितिन संघवी, भारतीय स्टेट बैंक मंदसौर क्षेत्र के सेवा क्षेत्रीय सचिव श्री हरिओम मीणा, संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।