बजट में मंदसौर विधानसभा को दी गई सौगातो के लिए आभार

==============
पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव, उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सिंह के प्रति आभार प्रकट किया
भोपाल/मंदसौर। मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के पटल पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट प्रस्तुत किया।
बजट में मंदसौर विधानसभा को दो महत्वपूर्ण सौगाते देते हुए ग्राम घटावदा से कोचवी की 4 किलोमीटर की सड़क लागत राशि 3 करोड़ 20 लाख रुपए के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई। इससे ग्राम पंचायत कोचवी से घटावदा की दूरी कम होगी और ग्रामीणों को अपने आवश्यक कार्यों को करने में सुविधा मिल सकेगी। यह निर्णय गांव की जनता को राहत पहुंचाने वाला है। इसी प्रकार ग्राम मेनपुरिया में वर्ष 2019 की बाढ़ में टूटी पुलिया के पुनर्निर्माण के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है।
पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर विधानसभा की इन महत्वपूर्ण स्वीकृतियों हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
================