पेड़ लगाना अपने और अपने बाद परिजनों के लिए जीवन में निवेश करने जैसा है- नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव
शामगढ़।पेड़ लगाना अपने और अपने बाद आने वाले लोगों के लिए बेहतर जीवन में निवेश करने जैसा है। उक्त विचार नगर परिषद अध्यक्ष समिति कविता नरेंद्र जी यादव के द्वारा आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धामनिया दीवान में वृक्षारोपण के दौरान कहें ।
श्रीमती यादव ने बताया कि वर्षा रोपण वर्तमान समय में बहुत आवश्यक हो गया है पृथ्वी पर दिन-ब-दिन बढ़ती गर्मी अंधाधुध पेड़ो की कटाई से कारण ही बढ़ रही हैं।
हमें अपने जीवन काल में दो वृक्ष जरुर लगाना चाहिए जिनका पालन पोषण करके उन्हें बड़ा करना हमारा परम कतव्य समझना चाहिए ।
वृक्षारोपण के दौरान मंडल अध्यक्ष धीरज सांघवी नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव धामनिया दीवान सरपंच प्रकाश रावत मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पटेल दीपक मीणा दिनेश जोशी आईटीआई प्राचार्य मनोज नागजराज उपस्थित रहे।