सागरमध्यप्रदेश
मप्र सागर -देवरी के भाजपा विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया हुए नाराज थाने के सामने बैठे धरने पर

मप्र सागर -देवरी के भाजपा विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया हुए नाराज थाने के सामने बैठे धरने पर
पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली से नाराज सागर जिले के देवरी विधानसभा से बीजेपी के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने विधायक पद से इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष के नाम पत्र भेजा है। इसी के साथ विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने के सामने धरने पर बैठ गए । विधायक क्षेत्र में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत होने को लेकर डाक्टर द्वारा 40 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में केसली थाना पहुंचे है। इस मामले की रिपोर्ट नही लिखे जाने से नाराजगी जताई और इस्तीफा भेज दिया। इस पर कांग्रेस ने ट्वीट भी किया है। विधायक के इस कदम हड़कंप मचा है।