जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 आयोजित कि गई

================
जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 आयोजित कि गई
सीतामऊ-जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 (महिला, पुरुष ) शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ मे महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अंकित पटवा के मुख्य अतिथि मे आयोजित किया गया l
श्री पटवा ने अपने उद्बोधन में बताया कि सभी विद्यार्थियों को खेल के प्रति प्रेरित रहने का संदेश दिया l वही कार्यक्रम से अतिथि श्री राजीव त्रिपाठी प्राचार्य श्री राम उत्कृष्ट उ.मा.वि. सीतामऊ ने भी अपने उद्बोधन में खेलों को पारस्परिक सहयोग तथा सामाजिक भावना का मुख्य आधार बताया l
प्रतियोगिता की शुरुआत शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ के प्राचार्य डॉ. के.भट्ट द्वारा की गई l प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय गरोठ, शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर, शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर तथा शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ की टीमों ने भाग लिया l जिसमें विजेता शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ की टीम, तथा उपविजेता शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर की टीम रही l
कार्यक्रम में श्री नरेंद्र सिसोदिया, श्री पंकज पाटीदार, डॉ.राजेश कुमार वैष्णव, श्री सतीश पाठेकर, श्री मनीष पांचाल, डॉ. राजू कुमार , श्री राहुल सूरा, श्री आजाद सिंह, श्री रजाक मेव, डॉ.दीपिका रायकवार, श्री विक्रम माली, श्री रयान मंसूरी, श्री मंगल जोशी, श्री रवि कल्याणे, कु.रानू धाणक, श्री तेज प्रकाश कलमोदिया तथा बड़ी संख्या में विभिन्न महाविद्यालय से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l