
समस्या पर उचित कार्रवाई करने का श्री देवड़ा ने आश्वस्त किया
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का ताल नगर आगमन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ , पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल काला, मंडल उपाध्यक्ष कपिल वाघेला,पूर्व पार्षद नवीन मेहता , आशीष बंटी परमार, दिलीप पांचाल,मनीष राठौड़, गोपाल काला ,श्याम माहेश्वरी, मंडल उपाध्यक्ष अमित काला, युवा मोर्चा महामंत्री गोविन्द आंजना, बबलु माली, अंशुल धनोतिया, भावेश मेहता, राकेश खेत्रा,हरिश सोनी, देव पोरवाल, अनिरुद्ध सिंह, मनोज जैन, प्रवीण मूणत, गोल्डी धनोतिया ,सरपंच मेहरबान सिंह ,दिलिप सिंह, राहुल पोरवाल, मंडल मंत्री रोहित मालू ,संतोष प्रजापत, कालू सिंह, जसपाल आंजना, अर्जुन आंजना ,बाबू सिंह आँजना, शुभम गठिया , नागूलाल सैन ,रमेश पहलवान, पृथ्वी राठौड़, विनोद पाटीदार एवं वरिष्ठ कार्यकताओं द्वारा पुष्प मालाएं एवं दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही रेल लाओ संघर्ष समित द्वारा जावरा ताल आलोट रेल लाइन लाने का पत्र एवं नीलगायों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसका उचित समाधान करने का श्री देवड़ा द्वारा आश्वासन दिया गया।