पिपल्या जोधा में चोरों ने ताले तोड़कर मकानों को बनाया निशाना

****************
पिपल्या जोधा सुरेश डांगी
सोमवार , मंगलवार कि रात्री को पिपल्या जौधा गांव में चोरों ने करीब एक दर्जन घरों पर दस्तक दी व कई जगह पर ताले तोड़ कर चोरी की दशरथ पिता मांगीलाल डांगी के मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी रुपये और सोने चाँदी के जेवर ले गए दशरथ पिता मांगीलाल जी डांगी ने बताया की गाँव मे मेरे दो मकान है आज मे दूसरे मकान पर सोने गया था जहा पर मेरी माताजी रहती है लेकिन मेरी माता जी रिश्तेदारी मे गये थे इसलिए मे वहा सोने गया जब मे मेरे दूसरे घर पर सोने गया था तब मेरे इस मकान की लाईट चालू थी लेकिन जब 4 बजे नींद खुली तो देखा की मेरे मकान की लाईट बंद थी जब मे मेरे मकान पर पहुंचा तो देखा की मकान का ताला टूटा हुआ था और मकान के अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर रखी अलमारी का लाँक खुला हुआ था चोर अलमारी का लाँक खोलकर उसमे रखे 5000, हजार से 7000 हजार रुपये 2 ग्राम सोने के टाँप्स व 50 ग्राम वजन के चाँदी के पायजेब चोर चुराकर ले गए चोर गांव मे जो सीसी टीवी केमरे लग रहे उसमे चोर दिखाई दे रहे जिसकी रिपोर्ट नारायणगढ़ थाने पर की गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू की ।