शामगढ़ में हुई जनसुनवाई, नपं अध्यक्ष ने समस्याओं निराकरण किया हाथों-हाथ

शामगढ़ । नगर में बुधवार को नगर परिषद मे अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से नागरिकों कि समस्याओं का निराकरण किया गया। जनसुनवाई से पूर्व नपं अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने सर्वप्रथम नगर के शिव हनुमान मंदिर पर दर्शन कर सर्वप्रथम नपा कर्मचारी एवं नपं अध्यक्ष के द्वारा एकत्रित की गई राशि 25000 रुपए थी।उसे कर्मचारियों की इच्छा के अनुरूप कुछ दिन पूर्व नदी के चारों तरफ सुंदर ग्रेनाइट लगाकर नंदी महाराज की शोभा बढ़ाई गई। उसका शुल्क जिसमें नपं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन व नपा अध्यक्ष का एक महीने का वेतन शिव हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश काला को नपा इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव ने प्रदान किया।
उसके बाद महादेव के दर्शन कर नपं अध्यक्ष सीधे जनसुनवाई के लिए कार्यालय पहुंची जनसुनवाई में आज तीन आवेदन आए थे जिसका निराकरण हाथों-हाथ नपा अध्यक्ष ने किया वार्ड नंबर चार में एक जर्जर कुवा था जिसका पानी पीने योग्य नहीं होने की वजह से आसपास गंदगी एवं भारी कचरा एकत्रित हो गया था नपं अध्यक्ष ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए उसे कुएं को मोहरम से भरने के आदेश जारी किए इसके बाद नपं अध्यक्ष ने नवीन बस स्टैंड स्थित शॉपिंग परिसर की दुकानों का भी निरीक्षण किया।