तालरतलाम

विधायक मालवीय ने पेड़ों की अवैध कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित करने की अपील की

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर चिंतामणि मालवीय ने बढ़ते तापमान और कटते हुए पेड़ों के चलते पर्यावरण असंतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए पूरी विधानसभा में वृहद स्तर पर पौधा रोपण का संकल्प लिया है। इसकी शुरुआत ताल नगर से होने जा रही है ।ताल नगर में आगामी 7 जुलाई को 5000 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाये जायेंगे। इस संबंध में रविवार को बटबाड़िया स्थित पावन धाम में विधायक डॉक्टर चिंतामणि ने एक बैठक ली।

विधायक डॉ मालवीय ने कहा कि पौधे केवल दिखावे के लिए नहीं लगाए जाएंगे ।आगामी चार-पांच वर्षों में ये पौधे बड़े वृक्ष के रूप में मूर्त रूप लेंगे ।इसके लिए हमको योजनाबद्ध और समर्पित भाव से कार्य करना होगा। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय बंटी पितलिया ने कहा कि पौधे विधायक महोदय द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे ।संस्थाओं द्वारा उन्हें लगाकर उनकी देखभाल करके बड़ा करना है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने कहा कि नगर परिषद 1000 पौधे लगाएगी ।पौधों के लिए जिन संस्थाओं में सुरक्षा व्यवस्था नहीं है वहां ट्रीगार्ड उपलब्ध कराएगी। गर्मी में पौधों की सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा।

बैठक में तहसील परिसर में 50 पौधे, शासकीय महाविद्यालय में 200 पौधे ,कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 100 पौधे, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 50 पौधे, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में 100 पौधे ,शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में 100 पौधे, न्यू आर्यवीर स्कूल में 100पौधे, श्री महावीर जैन विद्यालय में 150 पौधे, माहेश्वरी मांगलिक भवन में 100 पौधे ,राधा नगरी में 100 पौधे,आरएमडी कॉलोनी में प्रत्येक प्लाट धारी द्वारा एक एक पौधा कुल 333 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कृष्णा वेअर हाउस,रतन विहार कालोनी,पशु चिकित्सालय, पुलिस थाना, चिकित्सालय,कृषि उपज मंडी,सरस्वती शिशु मंदिर में भी पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।

नगर परिषद मुख्य सड़क के दोनों और 1000 पौधे लगाएगी। पौधारोपण में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभू लाल चंद्रवंशी , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष पालीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला तहसीलदार बीएल डाबी ,महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश मईड़ा,, प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार भट्ट ,देवेंद्र नारायण दीक्षित , दुर्गाशंकर सांवरिया,राजेश कुमावत ,राजू सोमानी, विनोद पितलिया ,दशरथ सौंदल, घनश्याम भट्ट, गोपाल काला,सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}