जिला राजपूत समाज शाखा शामगढ़ चुनाव : चंद्रावत अध्यक्ष, सचिव रघुवंशी कोषाध्यक्ष कछावा मनोनित

शामगढ़ -नगर में जिला राजपूत समाज संगठन की शाखा शामगढ़ की निर्वाचन बैठक रविवार को सुबह 11:30 बजे रेलवे के बाल मंदिर हाल में आयोजित हुई । बैठक में मंदसौर जिला राजपूत समाज से के के सिंह भाटी, भूपेंद्र सिंह राठौड़ के व्दारा सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर बैठक प्रारंभ की बैठक में के के सिंह भाटी द्वारा वहां मौजूद सभी समाज जनों के सामने चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी इसके पश्चात बलवंत सिंह पंवार द्वारा तहसील अध्यक्ष पद के लिए हेमंत सिंह चंद्रावत को प्रस्ताव रखा बैठक में मौजूद सभी समाज जनों एवं सदस्यों ने सहमति जताई । निर्वाचन अधिकारी राजकुमार सिंह देवड़ा अध्यक्षता में हुई ।
जिला राजपूत समाज संगठन मंदसौर के शामगढ़ इकाई के चुनाव सर्व सम्मति निर्विरोध संपन्न हुए । कार्यकारिणी में शामगढ़ इकाई के अध्यक्ष पद के लिए हेमंत सिंह चंद्रावत ठिकाना शामगढ़ निर्विरोध चुने गए । सचिव पद के लिए प्रताप सिंह रघुवंशी चुने गए । कोषाध्यक्ष पद के लिए हितेश राज सिंह कछावा ठिकाना शामगढ़ को चुना गया । उपाध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मण सिंह देवड़ा ठिकाना सालरिया, उमेश सिंह जादौन शामगढ़, रघुवीर सिंह चंद्रावत कुरावन, रविन्द्र सिंह सांकला शामगढ़, सरक्षक पद के लिए महेंद्र सिंह चंद्रावत ठिकाना परासली दीवान, उदय सिंह पवार ठिकाना शामगढ़, भंवर सिंह चंद्रावत ठिकाना परासली दीवान, शंकर सिंह चंद्रावत ठिकाना गागसी, बलवंत सिंह पवार ठिकाना शामगढ़ को चुना गया । संगठन सचिव राजेंद्र सिंह कुशवाह शामगढ़, सहसचिव राहुल सिंह गागसी, प्रचार सचिव राहुल सिंह चंद्रावत राम खेड़ी को नियुक्त किया गया । इस दौरान विशेष रूप से जिला पदाधिकारी राजकुमार सिंह देवड़ा, केके सिंह भाटी, भुपेंद्र सिंह राठौड़ सहित समाज जन उपस्थित रहे ।