नीमचजीरन

अवैध रेती का परिवहन करते हैं दो ट्रेलर जब्त प्रकरण दर्ज

 

अवैध रेती का परिवहन करते 2 ट्रेलर जब्त प्रकऱण दर्ज

—————————————————————l

समरथ सेन

 

जीरन म0प्र0 शासन द्वारा माफियाओं के विरूध्द कार्यवाही हैतु चलाये जा रहै अभीयान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री सुंदर सिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी के नेतृत्व में थाना जीरन पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से खनन माफियाओं द्वारा किये जा रहै बालु रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही कर 2 रेती के ट्रेलर जब्त किये गये है।

आज दिनांक 25.05.2023 को थाना जीरन पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करने वाले माफियाओ पर कार्यवाही करने हेतु हर्कियाखाल पुलिस सहायता केंद्र के सामने हाई वे पर चैकिंग की गई। जिसमे सुबह सुबह गुजरने वाले सभी रेत के वाहनो की जांच की गई। जिसमे ट्रेलर क्रमांक आऱजे 09 जीसी 0272 और ट्रेलर क्रमांक आरजे 09 जीसी 4615 मे ओवर लोड और रायल्टी से अधिक रेत होना पायी गयी। जिनको खनीज विभाग से दोनो ही वाहनो को जब्त कर प्रकरण बनाकर थाना पर खडे करवाये गये है।जांच के दौरान 5 रेती के वाहनो की जांच की गई थी। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही मे उनि आरसी खंडेलवाल प्रआऱ अमीत भावसार , आर राजाराम जाट , आर लोकेन्द्र आर्य ,आऱ सुरेश माली औऱ सैनिक चालक मुकेश चंद्रवंशी का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}