विकासमंदसौर जिलाशामगढ़

25वर्षों पुरानी जल भराव की समस्या का हुआ समाधान

 

शामगढ़- वार्ड नंबर 14 एवं 15 में संतोषी माता मंदिर के पास जल भराव की समस्या को लेकर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव जलकल सभापति बंटी अश्क सीएमओ सुरेश यादव स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय ठेकेदार कमल चोधरी ने दौरा कर वहां की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संतोषी माता मंदिर के वहां पर मोटे सीमेंट के पाइप डालकर समस्या का स्थाई समाधान किया

14 एवं 15 नंबर वार्ड के पार्षद सिंटू धमोनिया एवं फारुख मेव ने कुछ दिन पूर्व श्रीमती यादव को वार्ड नंबर 14,15 में संतोषी माता मंदिर के पास जल भराव की समस्या के बारे में अवगत कराया!

आपने बताया कि वहां पर सारे वार्ड का पानी चौराहे पर एकत्रित हो जाता है जो की पास में स्थित संतोषी माता मंदिर एवं बजरंगबली के मंदिर व लोगो के घरों में घुस जाता है

गंदगी की वजह से पूरे वार्ड में बदबू भर जाती थी कई वर्षों से यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही थी श्रीमती यादव ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करते हुए सीमेंट कंक्रीट के पाइप मंगवाकर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई यादव ने खड़े रहकर जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान करवाया पानी निकासी के रास्ते में अवरोध बन रहे अतिक्रमण को भी नपा अध्यक्ष ने तुरंत तूड़वाने के आदेश दिए

यह समस्या 25 वर्ष पुरानी थी वार्ड नंबर 14 एवं 15 के पार्षद सिंटू धमोनिया एवं फारूक मेंव व वार्डवासी हेमराज गुर्जर जगमोहन मीणा देनराज योगी यूसुफ मंसूरी ने नपा अध्यक्ष को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}