ग्राम भारती मल्हारगढ़ द्वारा बरखेड़ा डांगी में नवीन विद्यालय का शुभारम्भ

================

पंकज जैन
टकरावद।टीलाखेड़ा प्रताप ग्राम शिक्षा समिति जिला मल्हारगढ़ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बरखेड़ा डांगी में नवीन विद्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संत श्री कान्हाजी भगत (प्रसिद्ध भागवताचार्य पेटलावद), राजेन्द्र भारद्वाज (जिला अध्यक्ष ग्राम भारती), शंभुलाल धनगर (जिला प्रमुख मल्हारगढ़) राजेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष भाजपा मंडल बूढा, शरद जैन संजीत, सुनील शर्मा मंडल महामंत्री,पूर्व सरपंच नरसिंह डांगी, सरपंच दिनेश डांगी, सुनील उपस्थित थे।शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि कान्हा जी भगत द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया एवम सरस्वती शिशु मंदिर के संस्कारों के बारे में बताया गया विद्यालय की गतिविधियां और विद्यालय का जो पाठ्यक्रम शारीरिक मानसिक नैतिक आध्यात्मिक सभी के माध्यमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो ऐसी भावनाओं के साथ समस्त ग्राम वासियों के उपस्थिति में विद्यालय का शुभारंभ किया गया।
==================