गरोठमंदसौर जिला

सरपंच एवं स्थानीय शाला निधि सहयोग से 40 इंच डिजिटल एलईडी भेंट की

*******************************

गरोठ- ग्राम ढाबला गुर्जर में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि रघुवीर सिंह तंवर एवं शाला निधि सहयोग से विद्यालय में 40 इंच डिजिटल एलईडी भेंट कि गई।अध्यापक राजीव नागर द्वारा विधि-विधान से मंत्रोंच्चारण कर अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर फिता काटकर उद्घाटन किया गया ।

तथा अपने अतिथियों ने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी तन्मयता से कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके अपने गांव व विद्यालय का नाम रोशन करें । प्रधानाध्यापक सुरेश यादव ने बताया कि 40 इंच डिजिटल एलइडी स्थानीय निधि एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से खरीदी गई | इस मौके पर अध्यापक सुरेश धनोतिया ने कहा कि ग्राम पंचायत ढाबला गुर्जर सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की सहायता के लिए सदा प्रयासरत है ।

डिजिटल एलईडी विद्यालय मे आने से छात्र एवं स्टाफ सदस्य बहुत ही खुश हुए एवं खुशियों के साथ लगातार ताली वादन किया | इसी खुशी में विद्यालय विद्यालय द्वारा छात्रों को मिठाई एवं चॉकलेट वितरण किए गए |

इस अवसर पर एमडीएम व्यवस्थापक भारतसिंह तंवर,संतोषचंद फरक्या, प्रीति मालवीय,मनोरमा सोनी,सत्यनारायण सोनी, बालूराम सूर्यवंशी,जी.एल.भावसार आंगनवाड़ी शिक्षिका अनीता नायक,संगीता यादव मौजूद रहे। ग्राम पंचायत एवं सदस्यों का आभार अध्यापक सत्यनारायण सोनी ने माना |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}