सीतामऊ नगर एवं अंचल में सुबह से ही बरसात हुई शुरू किसानों के चेहरे खिले

अच्छी बरसात और सुख समृद्धि को लेकर खेड़ा देवत घास भेरुजी का पूजन भजन कीर्तन का दौर जारी
सीतामऊ। पिछले जून माह में लगभग अधिकांश किसानों के द्वारा खेती में बुवाई के साथ कुरपाई का काम पूरा हो गया था। सभी बरसात होने की आस लगाए आकाश को निहार रहे थे आकाश से कभी-कभी फुरफुरी हो कर लग रहा था कि सांत्वना दी जा रही है। जहां एक और अभी तक गर्मी से तपन उमस के साथ गरम हवा चल रही, वहीं बरसात की देरी से बाजारों में ग्राहकों कि कमी से सुनसान दिखने लगें हैं। ऐसे में किस से लेकर व्यापारी मजदूर हर वर्ग बरसात को लेकर भगवान से प्रार्थना करने लगा।
सीतामऊ नगर में बरसात को लेकर किसान वर्ग खाती समाज द्वारा ग्राम खेड़ा देवता घास भेरुजी की पूजा अर्चना कर अच्छे वर्षा एवं सुख समृद्धि की कामना की तथा घाट भेरुजी को भ्रमण कराया गया। वहीं महिलाओं द्वारा नगर के भूत बावड़ी स्थित हनुमान जी मंदिर पर बरसात होने तक अखंड ज्योत एवं कीर्तन का आयोजन किया गया।यह अखंड कीर्तन लगातार तीसरे दिन तक चली और मंगलवार सुबह प्रार्थना की पुकार भगवान तक पहुंची। और सुबह से ही इंद्रदेव ने प्रसन्न होकर लगभग सुबह 9.30 बजे से बरसात प्रारंभ होकर 10.30 बजे तक 1 घंटे कि अच्छी बरसात हुई। अभी हल्की बारिश का दौर जारी है बरसात होने से किसानों व्यापारियों मजदूर हर वर्ग के चेहरे पर खुशियों की रौनक झलक रही है।
सत्यनारायण पाटीदार श्याम शर्मा दिनेश शर्मा सुनील शिवदासिया, गोपाल राठौर शिवनारायण पाटीदार श्याम पाटीदार आदि किसानों ने बताया कि हमारे खेत में फसल बुवाई को लगभग एक महीना हो गया कुरपाई का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया था। अच्छी बरसात और सुख समृद्धि को लेकर गांव खेड़ा देवत घास भेरुजी का पूजन तथा भजन कीर्तन की जा रही है। अब अच्छी बरसात हो जाए यही भगवान से प्रार्थना हमारी है।