विश्व रक्तदान दिवस पर शामगढ़ में 54 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

शामगढ़।भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रान्त शाखा शामगढ़ एवं विनय जांगिड़ मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय मंदसौर की टीम द्वारा आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें नगर एवं क्षेत्र के युवाओं महिलाओं नागरिकों द्वारा 54 यूनिट रक्तदान दिया गया जो निश्चित रूप से किसी की जिंदगी बचाने में सहायक होगा
शिविर प्रभारी हुकमचंद पुरुस्वानी नरेंद्र चौधरी सोनू श्रीनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई मुख्य अतिथि एवं सहयोगी विनय जांगिड़ शर्मा सदस्य पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार ने परिषद की सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि जो संस्था भारत के विकास में निरंतर लगी रहे वहीं भारत विकास परिषद है सभी रक्त वीरों को बधाई जिला योजना समिति सदस्य श्री बसंतीलाल मालवीय पोरवाल समाज सचिव ओम काला पूर्व अध्यक्ष मनोज जैन पूर्व प्रांत पदाधिकारी विनोद काला डॉ महेश सेठिया प्रान्त पदाधिकारीगण श्रीमती दुर्गा सिसोदिया श्रीमती बीना जैन शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया मंचाचीन रहे रक्तदान करने वालों में डॉ अमित धनोतिया दीपक मुजावदिया संदीप उदीया समीर धनोतिया दिनेश पोरवाल जगदीश फरक्या राजेंद्र खाती पटेल हातिम बोहरा मोहित जैन सहित अनेक युवाओं ने बढ़-चलकर भाग लिया रक्तदान शिविर के पश्चात भी रक्तदाता आते रहे।
सभी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए ब्लड बैंक कोऑर्डिनेटर रामगोपाल पाटीदार ने रक्तदान दिवस पर सभी को रक्तदान की शपथ दिलाई संचालन प्रांतीय पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ ने किया एवं आभार प्रान्त रक्तदान प्रभारी राकेश धनोतिया ने माना