सीतामऊ मण्डल के शहरी शक्ति केंद्र 3 के बूथ क्रमांक – 87 की बैठक संपन्न

सीतामऊ बुथ क्रमांक 87 की बैठक सम्पन्न
————————-
सीतामऊ – सीतामऊ मण्डल के शहरी शक्ति केंद्र क्रमांक 3 के बूथ क्रं 87 की विस्तारक 2 के तहत करणीय कार्य हेतु बैठक सम्पन्न हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, मण्डल प्रभारी शिवराजसिंह राणा,राजकुमार गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा के निर्देशानुसार पूर्व भाजपा जिला मंत्रीद्वय अनिल पांडेय एवं राजेश गिरोठिया ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
शक्ति केंद्र के विस्तारक पुरणदास बैरागी ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के अभिभाषण का वाचन किया।कार्यक्रम का संचालन शक्ति केन्द्र के प्रभारी नवीन द्विवेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन राजेन्द्र राठौड़ ने किया!बूथ पर आपसी विचार विमर्श उपरांत बूथ समिति एवं पन्ना समिति का गठन किया गया!बैठक में युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील बड़ोदिया,उपाध्यक्ष पंकज लोहार,वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेशचन्द्र सिसोदिया,राजेन्द्र देतरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।