
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- थाना प्रभारी सिंघम बाजीराव कि तर्ज पर कड़ाके की धूप में खड़े रहकर समझाइश देते दिखे।एफ आई आर दर्ज होने से पहले दोनों पार्टियों को अलग-अलग धूप में खड़े कर के खुद धूप में खड़ा रहकर बड़े इत्मीनान से दोनों पार्टियों को समझा बूझा कर आपस में सुला कर आपसी राजीनामा करके घर पहुंचते हैं नगर में चर्चा कुकड़ेश्वर नगर में नीमच जिले में एक ऐसा थाना प्रभारी आया है जो लोग लड़ाई झगड़ा करके थाने तक पहुंचाते हैं कोई जमीन का विवाद लेकर तो कोई मारपीट की लड़ाई झगड़े वाले सभी को बड़े प्रेम से समझाएं कर लड़ाई झगड़ा आपस में सुलह करवा देने वाले खेत की मेड का नक्शा बिना नक्शे के ही जमीन के ऊपर उंगली से निशान करके बता दो इतने में समझ जाते हैं इतना तेज दिमाग है।