समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 जून 2024
/////////////////////////////////////////////////////////////
कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
मंदसौर 31 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस
अधिक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का
निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान उन्होनें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री यादव ने मतगणना
केंद्र पर मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग की
व्यवस्था, मीडिया सेंटर, चिकित्सा कक्ष, सहित अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर अवलोकन किया और संबंधित
नोडल अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर तक
मीडिया कर्मियों को मोबाईल ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा किसी को भी मतगणना स्थल पर बगैर
वैध प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एएसपी श्री
गौतम सोलंकी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री परमार, सभी एसडीएम उपस्थित थे।
===================
तंबाकू के सेवन से दुष्प्रभाव एवं तंबाकू छोड़ने के फायदे की जागरूकता रैली निकाली गई
मंदसौर 31 मई 24/ विश्व तंबाकू दिवस के तहत तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से अवगत
कराने तथा तंबाकू छोड़ने के फायदे के संबंध में नागरिकों को जागरूक करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी द्वारा डॉ जीएस चौहान जागरूकता रैली को जिला चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली शहर के प्रमुख मार्ग में निकाली गई। सीएमएचओ द्वारा शपथ दिलाई गई कि तंबाकू उत्पादों का उपयोग या
सेवन नहीं करेंगे। गांधी चौराहे मंदसौर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। नागरिकों को संकल्प दिलाए गए
कि तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे ।
सीएमएचओ डॉ चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू के सेवन से गंभीर रोग जैसे फेफड़े का
कैंसर, मुंह का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है । यदि व्यक्ति तंबाकू का सेवन छोड़ देता है तो 20 मिनट में हार्ट
रेट एवं ब्लड प्रेशर समान्य हो जाता है, 12 घंटे में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर समान्य हो जाता है, 2 से 12
हफ्ते में सरकुलेशन बेहतर होता है और फेफड़ों की क्षमता बढ़ने लगती है, 1 से 9 महीने में खांसी की तकलीफ
कम हो जाती है । सेहतमंद जिंदगी जीने के लिए आज ही तंबाकू का सेवन बंद करें, तंबाकू छोड़ने के लिए
हेल्पलाइन पर कॉल 1800112356 कर सकते है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एम.
एल कश्यप ने बताया कि जन जागरूकता हेतु जिले में 31 मई से 21 जून 2024 तक अभियान चलाया जाएगा l
==================
जन औषधि केंद्र के संबंध में बैठक का हुआ आयोजन
मंदसौर 31 मई 24/ जन औषधि केंद्र के संबंध में बैठक सीएमएचओं कार्यालय में आयोजित की
गई। बैठक के दौरान एसडीएम श्री एस. एल. शाक्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं
औषधि निरीक्षक श्री जयप्रकाश कुमावत उपस्थित थे। भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के
अंतर्गत फार्मास्यूटिकल डिपार्टमेंट के द्वारा जन औषधिक केंद्रों की स्थापना की गई है। जिसका उद्देश्य
आम जनता को सस्ती एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण औषधियों/दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है I जन
औषधि केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां सस्ती कीमत पर उपलब्ध है। जन औषधि केंद्रो पर उपभोक्ताओं को
दवाइयां पर 50 से 90 प्रतिशत तक की बचत संभव है। बीपी, हार्ट, किडनी, फंगल इन्फेक्शन, दाद, खुजली की
दवाइयां एवं साबुन क्रीम आदि बहुत ही कम दाम पर उपलब्ध है। आम जनता को जागरूक करने के लिये जिले के
समस्त रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवाएं लिखने के निर्देश दिए। जन
औषधि केंद्र जिला चिकित्सालय के सामने, लालघाटी रोड़ संजीत नाका, डिगावमाली, दलौदा, सुवासरा, शामगढ़ एवं मल्हारगढ़ में जन औषधि केंद्र संचालित है।
=============
नपा ने 15 गौवंश पकड़े, गौशाला भिजवाये गये
================
116 प्रेक्षक रखेंगे मतगणना पर नजर
भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किए मतगणना प्रेक्षक
मंदसौर 31 मई 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश में
लोकसभा निर्वाचन-2024 के सभी चार चरणों की 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना के लिए प्रदेश में सारी तैयारी
पूरी हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना की निगरानी के लिए
116 मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। सभी 29 लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त
किए गए मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए मतगणना प्रेक्षक
संसदीय क्षेत्र और मतगणना प्रेक्षक के नाम इस प्रकार है- लोकसभा संसदीय क्षेत्र गुना के लिये श्री के.कन्ना
बाबू, विदिशा-देवास के लिये श्री मिंटो डिर्ची, सीधी के लिये श्री रामेन चन्द्र मालाकार, शहडोल के लिये श्री शांतनु
पी. गोटमारे, भोपाल के लिये सुश्री पुबाली गोहेन, धार के लिये श्री हिमांशु कुमार राय, शहडोल के लिये श्री कृत्यानंद
रंजन, शहडोल के लिये श्री कुंदन कुमार, शहडोल के लिये श्री महफूज आलम, राजगढ़ के लिये श्री राम कुमार पोद्दार,
रीवा के लिये श्री संजीव कुमार, भिंड के लिये श्रीमती रंजीता, सतना के लिये श्री अनूप ठाकुर, सागर-दमोह के लिये
सुश्री अंजली सहरावत, होशंगाबाद के लिये सुश्री पूनम, जबलपुर के लिये श्री ए.डी. जोशी, छिंदवाड़ा के लिये श्री
डी.पी. चौहान, रतलाम के लिये श्री जी.वी. मियानी, रतलाम के लिये श्री एच.पी. पटेल, खंडवा के लिये श्री जे.बी.
वडार, रीवा के लिये श्री जे.एम. तुवर, खजुराहो के लिये श्री जे.पी. अंसारी, सतना के लिये श्री के.आर. पटेल,
विदिशा-भोपाल के लिये श्री के.एस. झाला, भोपाल के लिये श्री के.वी. भलोदिया, जबलपुर के लिये श्री एम.के. जोशी,
मंडला के लिये श्री एम.के. प्रजापति, मुरैना के लिये श्री एम.पी. पटेल, ग्वालियर के लिये श्री वाय.एस. चौधरी, भिंड
के लिये सुश्री अंकिता के परमार, ग्वालियर के लिये सुश्री आई.के. चौहान, गुना के लिये सुश्री के.एम. शेथ, रीवा के
लिये श्री निशांत ठाकुर, बैतूल के लिये श्री प्रदीप कुमार ठाकुर, बालाघाट के लिये श्री शुभ करन सिंह, मंडला के लिये
श्री भूपेंद्र सिंह, छिंदवाड़ा के लिये श्री दुसमंता कुमार बेहेरा, राजगढ़ के लिये श्री तरूण कुमार पवरिया, मंदसौर के
लिये श्री अबूबकर सिद्दीक पी., टीकमगढ़ के लिये श्री दीपक कुमार, उज्जैन के लिये श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, मंडला-
होशंगबाद के लिये श्री नागेन्द्र पासवान, विदिशा-देवास-खंडवा के लिये श्री सुनील कुमार सिंह आई., होशंगबाद-
विदिशा के लिये श्री सूरज कुमार, उज्जैन के लिये श्रीमती सुनीता कुमारी चौरसिया, सीधी के लिये श्री अश्विनी
खजुरिया, बालाघाट के लिये श्री बशीर अहमद खान, बालाघाट के लिये श्री कपिल शर्मा, छिंदवाड़ा के लिये श्री मुनीर
उल इस्लाम, रीवा के लिये श्री राजकुमार कटोच, होशंगाबाद के लिये श्री सूरज प्रकाश रूकवाल, मंडला के लिये डॉ.
राजू नारायण स्वामी, रतलाम के लिये श्री जफर ए.एम., रतलाम के लिये श्री प्रमोद व्ही.आर., दमोह के लिये श्री
सीराम सम्बासिवा राव, बैतूल के लिये श्री शाजी ए., मंदसौर के लिये श्री अजीज देसाई, मंदसौर के लिये श्री बी.
मल्लिकार्जुन, रतलाम के लिये श्री जवारेगवड़ा टी., बैतूल के लिये श्री महेश बाबू, देवास के लिये श्री मोहन राज
के.पी., बैतूल के लिये श्री नागाराजू सी, सीधी के लिये श्रीमती अराथी आनंद, राजगढ़ के लिये श्रीमती शोभा बी.,
सीधी के लिये श्री अभिषेक कृष्णा, धार के लिये श्री धनंजय सुकदेव निकाम, धार के लिये श्री दत्ताप्रसाद द्यानदेव
एन.ए., इंदौर के लिये श्री किरण बापू महाजन, मुरैना के लिये श्री प्रकाश नाथू अहिर्राव, मुरैना के लिये श्रीमती
मंजूशा मिस्कर, विदिशा-सागर के लिये श्रीमती विद्युत वरखेडकर, भोपाल के लिये श्री रूबल प्रखेर अग्रवाल, टीकमगढ़
के लिये डॉ. येद्दूला विजय, सागर-दमोह के लिये श्री सुरेन्द्र कुमार पांडा, राजगढ़-देवास के लिये सुश्री जुगेलश्वरी
दास, मंडला के लिये श्री अवधेश सिंह, धार-इंदौर के लिये श्री भंवर लाल मेहरदा, खरगोन-खंडवा के लिये श्री
बृजमोहन बैरवा, खरगोन के लिये श्री हिम्मत सिंह बरहाथ, खरगोन के लिये श्री कृष्णपाल सिंह चौहान, खजुराहो के
लिये श्री एनजिक्या गोहेन, भिंड के लिये श्री राजेन्द्र सिंह, गुना के लिये श्री संजय शर्मा, ग्वालियर के लिये श्री कृष्णा
आदित्य, देवास के लिये श्री एम.व्ही. रविन्द्रनाथ, उज्जैन-मंदसौर के लिये सुश्री के. सूर्यालथा, मुरैना के लिये सुश्री
कोर्रा लक्ष्मी, विदिशा के लिये सुश्री व्ही. अनुराधा, इंदौर के लिये डॉ. आर सेल्वाराज, सतना के लिये डॉ. एस. सुरेश
कुमार, मंडला के लिये श्री एम. नारायणन, खरगोन के लिये श्री आर. सधीश, खंडवा के लिये श्री एस.पी. मधुसुदनन,
गुना के लिये श्री टी. पलनीकुमार, खंडवा के लिये सुश्री के. सिवासौंदरावल्ली, देवास के लिये सुश्री एल. पुनीथा,
रतलाम के लिये सुश्री मागेश्वरी रविकुमार, भिंड के लिये श्री शुभाशीष दास, भिंड के लिये श्री अंबरीश कुमार बिंड,
राजगढ़ के लिये श्री अमित कुमार सिंह, टीकमगढ़ के लिये सुश्री दीप्ती देव यादव, टीकमगढ़ के लिये श्री हरिओम शर्मा,
जबलपुर के लिये श्री प्रांजल यादव, सागर-दमोह के लिये श्री सर्वेश कुमार गुप्ता, टीकमगढ़-दमोह के लिये श्री सुशील
प्रताप सिंह, ग्वालियर के लिये श्री चंद्रा सिंह इमलाल, खंडवा-बैतूल के लिये श्री देवाशीष दास, दमोह के लिये श्री
हिंदोले दत्ता, टीकमगढ़-खजुराहो के लिये श्री हुमायूं बिस्वास, खजुराहो-शहडोल के लिये श्री मलय मुखोपाध्याय,
विदिशा-सागर के लिये श्री नबा कुमार बर्मन, सतना के लिये श्री प्रभास कुमार उकिल, राजगढ़ के लिये श्रीमती सीमा
हलदर, होशंगाबाद के लिये डॉ. प्रीतम बी. यशवंत, खरगोन के लिये श्री गोवेकर मयूर रतिलाल एवं उज्जैन के लिये
सुश्री ज्योति यादव को मतगणना प्रेक्षक बनाया गया है।
======================
जिला कार्यबल की बैठक 3 जून को
मंदसौर 31 मई 24/ मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि
पल्स पोलियों अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत कार्यबल की बैठक आयोजित की गई है।
बैठक 3 जून को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी।
======================
सेना भर्ती के लिये ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित
मंदसौर 31 मई 24/ सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा भर्ती के लिये ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल
और मई-2024 में की गई थी। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस
सहायक, अग्निवीर ट्रेड्समेन, अग्निवीर वुमेन पुलिस, सिपाही तकनीकी नर्सिंग, सिपाही तकनीकी
सहायक, पशु चिकित्सा, सिपाही फार्मा के परिणाम आ गये हैं। उत्तीण परीक्षार्थी अपना परिणाम सेना
भर्ती की साइट https://joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
===================
मन्दसौर सीए ब्रांच का पहला रेसीडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स उदयपुर में 1 व 2 जून को
आज 1 जून को 23 सदस्यों का दल होगा मंदसौर से उदयपुर रवाना
मन्दसौर। सीए ब्रांच मंदसौर का उदयपुर ब्रांच के साथ संयुक्त रूप से उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में पहला रेसीडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स 1 व 2 जून 2024 को आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की कमेटी ऑफ कमर्शियल लॉ, इकोनोमिक एडवाइजरी एण्ड एनओपी कॉपरेटिव के निर्देशन में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेन्ट्रल कौंसिल सदस्य सीए चन्द्रशेखर वी. चिताले, सीए प्रकाश शर्मा, सीए अभय छाजेड़ शिरकत करेंगे। वक्ता के तौर पर सीए प्रमोद नाहर रतलाम, सीए रौनक जैन उदयपुर, सीए अभिषेक संचेती उदयपुर, सीए अनूप चपलोत उदयपुर, सीए दिनेश कुमार कोठारी उदयपुर व सीए दिनेश जैन मन्दसौर संबोधित करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम के लिये मन्दसौर से 23 सदस्यों का दल 1 जून को प्रातः उदयपुर के लिये रवाना होगा। उक्त जानकारी ब्रांच चेयरमेन सीए दिनेश जैन द्वारा दी गयी।
================
सूत्रों के हवाले से खबर
सिंचाई योजना के अंतर्गत लोहे की पाइपलाइन डाली जा रही उसमें एक सप्ताह पूर्व हुआ बड़ा हादसा
हादसे के बाद घटना को छुपाने के लिए गुपचुप तरीके से किया गया काम
सीतामऊ के आसपास कार्य के दौरान किसी व्यक्ति के साथ हुआ बड़ा हादसा
घटना 7 दिन पूर्व की है सूत्र बताते हैं की घटना मऊ खेड़ा के आसपास की हो सकती है
============\
28 वी ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो , वूशु कराते, पेंचिक सिलाट समर कैंप एवं प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह
मंदसौर। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में चल रही 28 वे ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो ,वूशु कराते, पेंचिक सिलाट मार्शल आर्ट समर कैंप का 29 मई 2024 को उत्कृष्ट विद्यालय हॉल में समापन समारोह एवं ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लिए खिलाड़ियों की प्रतियोगिता संपन्न हुई। खिलाड़ियों ने पर चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
ग्रीष्मकालीन समर कैंप समापन एवं प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा , कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नारू मेव, विशेष अतिथि पूर्व डीएसपी पुलिस विभाग अब्दुल रशीद खान, शासकीय उत्कर्ष विद्यालय की प्रिंसिपल विनीता प्रधान द्वारा सभी विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गये। संस्था द्वारा शासकीय उत्कर्ष विद्यालय की प्रिंसिपल विनीता जी प्रधान को खेल के लिए स्थान में सहयोग प्रदान करने पर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा ने अपने उदबोधन में कहा कि खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स एक अच्छा प्लेटफार्म है जिससे खिलाड़ी डिसिप्लिन के साथ-साथ अपना केरियर भी बना सकता है गवर्नमेंट राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए स्कॉलरशिप और स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी का प्रावधान है जिससे खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। खेल विभाग हर साल ग्रीष्मकालीन शिविर लगाता है जिसमें बहुत सारे बालक एवं बालिका भाग लेते हैं और प्रशिक्षक उन्हें निखारने का कार्य करते हैं जिससे कैंप में अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं। खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सैयद आफताब आलम, सुनील हीवे, अशोक माली, कमलेश डोसी, दिनेश चंदवानी यशवंत सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह रानेरा , हितेश साल्वी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के व्यवस्था प्रभारी विजय कोठारी ने किया एवं आभार मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजक श्री गगन कुरील ने माना।
==========
मुस्लिम समाज के होनहार बच्चों का मुस्लिम महासभा 9 जून को करेगी सम्मान
रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम तारीख 8 जून
मन्दसौर। मुस्लिम महासभा जिला मंदसौर द्वारा आगामी 9 जून, रविवार को सुबह 10 बजे समेवाल विला नाहर सय्यद रोड़ मंदसौर पर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुस्लिम समाज के कक्षा 10वीं व 12वीं (हिन्दी व अंग्रेजी मीडियम दोनों) में सत्र 2023-24 में 70 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त कर मंदसौर शहर और मुस्लिम समाज का नाम रोशन करने वाले होनहार बच्चों का मुस्लिम महासभा जिला मंदसौर द्वारा सम्मान किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष आमिर पठान ने बताया कि उक्त सम्मान समारोह हेतु रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन हेतु मस्ताना अंडा सेंटर धानमंडी मंदसौर मो.नं. 9009004159, डायमण्ड किराना, नाहर सय्यद रोड़, मंदसौर मो. 9179048766, चांद किराना, मदारपुरा मंदसौर मो. 8103441146, एचएफ कलेक्शन देहली गेट मंदसौर मो. 9294762863, मुबारिक साइकिल प्रतापगढ़ पुलिया मंदसौर मो. 9109039415, निजामी होटल मंडी गेट मंदसौर मो. 9109339415, निजामी होटल मंडी गेट मंदसौर मो. 9589008066 पर सम्पर्क कर फार्म भर कर दे सकते है। फार्म के साथ सत्र 2023-24 की मार्कशीट की छायाप्रति व आधार कार्ड की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की अंतिम तारीख 8 जून, 2024 शनिवार रखी गई है। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नं. 9109039415 या मो.नं. 9009004159 पर सम्पर्क कर सकते है।
मुस्लिम महासभा जिला मंदसौर द्वारा मुस्लिम समाज के मंदसौर जिले के समस्त होनहार बच्चों से प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।
===========
अनुराग जनजागरण पदयात्रा 02 जून 2024, रविवार को
मन्दसौर (निप्र) स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन के लक्ष्य को लेकर मन्दसौर नगर से अनुराग (प्रेम) रखने वाले गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन में पदयात्रा निकाली जाएगी । प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निकाली जाने वाली पदयात्रा दिनांक २ जून २०२४, रविवार को प्रातः ठीक ८.३० बजे स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालानी प्रतिमा, गोल चौराहा से प्रारम्भ होकर गोल चौराहा क्षेत्र में भ्रमण करेगी ।
पैदल चलने में असमर्थ महानुभाव प्रातः ९ से ९.१५ के मध्य एकत्रीकरण स्थल गोल चौराहा, मंदसौर पर पधारकर आमजन हित के इस अभियान को अपना नैतिक समर्थन अवश्य प्रदान करें