संसदीय क्षेत्र चुनाव अधिकारी का नवाचार 4 जून को होगी वोटो की गिनती
देश की 543 लोकसभाओ में से एक लोते मंदसौर मैं होगी “पिंक काउंटिंग” , यहां की मतगणना महिलाओं के जिम्मे
मंदसौर/शामगढ़- देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से एक मध्य प्रदेश क्या मंदसौर में 4 जून को मतगणना वाले दिन अनूठा प्रयोग होने जा रहा है , यह संभवत: एक लोता संसदीय क्षेत्र होगा , जहां पिक काउंटिंग होगी , यानी वोटो की गिनती का जीम्मा पूरी तरह से महिला ही संभालेगी , EVM से लेकर डाक मत पत्रों तक की काउंटिंग की ड्यूटी में रिजर्व स्टाफ समेत 400 महिलाओं के नाम तय किया जा चुके हैं
निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव मैं यह नवाचार करते हुए महिलाओं की यह सूचि तैयार करवाई है , क्षेत्र का अधिकारी वर्ग भी उत्साह के साथ इस प्लान में शामिल है , इससे पहले विधानसभा चुनाव 2023 में भी मध्य प्रदेश से एक लोते मंदसौर में “पिक काउंटिंग” हुई थी , अब लोकसभा की मतगणना ड्यूटी के जरिए ही सही मंदसौर की महिलाओं का नाम देश भर में रोशन हो सकेगा , वैसे मंदसौर पीजी कॉलेज मतगणना स्थल पर 1133 पोलिंग बूथ के मान से करीब 1500 कर्मचारी- सुरक्षाकर्मी रहेगे, लेकिन मतगणना कार्य में 400 महिलाओं को लिया गया है , जिसमें रिजर्व स्टाफ भी है , यह सभी काउंटिंग टेबलो व वाली गणना का कार्य देखेंगी और विधानसभा वार मंदसौर जिले की चरणवार डिटेल की तैयार करेगी_
गणना सहायक व गणना पर्यवेक्षक राज्य स्तर से व माइक्रो ऑब्जर्वर केंद्र शासन से आते हैं , गिनती के लिए सहायक स्टाफ अतिरिक्त भी रहता है