मल्हारगढ़मंदसौर जिला

प्रस्ताववित टप्पा तहसील कार्यालय के लिए खाली हुई अस्पताल बिल्डिंग उपयुक्त – अनिल शर्मा

तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी की घोषणा के 16 वर्ष बाद भी  नही आई अस्तित्व में पिपलिया उप तहसील

मल्हारगढ़ । कांग्रेस सरकार के दिग्विजयसिंह जी के मुख्यमंत्रीत्व काल के दौरान उनसे कांग्रेस नेता एवं वर्तमान मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने पिपलीया में तहसील टप्पा कार्यालय खोले जाने की पुर जोर मांग करी थी । उस पर  भोपाल से एक परिपत्र आया था ओर भू- अभिलेख विभाग को निर्देशित कर पिपलीया को टप्पा तहसील का दर्जा देने हेतु प्रारम्भिक कार्यवाही पूर्णता कर प्रतिवेदन 25 जून 2003 तक भिजवाने के निर्देश दिए थे इसके बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई ।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि टप्पा तहसील कार्यालय की मांग को लेकर लगातार  ज्ञापन,धरने,व नगर बंद तथा वादा निभाओ ज्ञापन के माध्यम से सरकार का कई बार ध्यान आकर्षित कराया गया ।  इसके बाद 17 अगस्त 2008 को जनदर्शन यात्रा पर पिपलीया  आए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने पिपलिया स्टेशन को टप्पा तहसील कार्यालय का दर्जा दिए जाने की सैद्धान्तिक रूप से घोषणा की थी लेकिन 16 साल बीतने के बाद भी घोषणा पर आज तक अमल नही हुवा।
शर्मा ने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से पिपलीया में तहसील टप्पा कार्यालय खोलना न्यायोचित है।
शर्मा ने बताया कि भू – अभिलेख विभाग से राज्य शासन को पिपलीया में तहसील टप्पा कार्यालय खोलने की जानकारी भेजी जा चुकी है । इसमें 17 पटवारी हल्के शामिल किए गए है।जिसमे 50 गांवों को सम्मलित किये गए है साथ ही 13 . 448 खसरे खाते सम्मलित किये गए है।

प्रस्तावित टप्पा तहसील कार्यालय में जो गांव सम्मलित किये जाने है वह इस प्रकार है।

रिंच्छा,आक्या पालरा,चिताखेड़ी,बादरी,मुँदेडी,जलोदिया, बरखेड़ा विरपुरिया,निनोरा,खोखरा,जेतपुरा,रूपी,सोनी,कनघट्टी,सनावदा,उमरिया, सूपड़ा, सेमली,बालागुड़ा,अम्बाव,खखराई,सुजानपुरा, गोगरपुरा, डूंगलावदा, बरखेड़ा जयसिंह, वरदल,मुंड़कोषा,खेड़ा खदान,बही पार्शनाथ, सोकड़ी,  खात्याखेड़ी,गुडभेली,टिलाखेड़ा, पिपलीया पंथ, काचरिया चन्द्रावत, लुनाहेड़ा, उजागरिया, थडोद, ढिकनिया ,बोतलगंज, चावली, बाबुखेड़ा, बोरखेड़ी,बेलारा,हरिपुरा,डोडिया मीणा, देवरी,पलेवना, मिंडलाखेड़ा, मूंदड़ी, हनुमन्त्या ,ढाबला, सिंदपन, अरनिया मीणा ,लसूड़िया राठौर, कामलिया, तुरकिया, दोरवाड़ा, बादपुर आदि गांवों को सम्मलित किया गया है।

खाली हुई अस्पताल बिल्डिंग में खुले प्रस्तावित तहसील टप्पा कार्यालय

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब नई बिल्डिंग ओव्हरब्रिज रेलवे फाटक के यहां शिफ्ट होगया है,ऐसे में अस्पताल की खाली हुई बिल्डिंग तहसील टप्पा कार्यालय के लिए काफी उपयुक्त रहेगी  । शर्मा ने यह भी बताया कि इसको लेकर जल्दी ही कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी से मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}