मंदसौरमध्यप्रदेश
पतंजलि योगपीठ द्वारा चरित्र व राष्ट्र निर्माण को लेकर बैठक और सत्संग आज गांधीसागर में
मुख्य केंद्रीय प्रभारी आएंगे, मंदसौर व नीमच जिला एवं सभी तहसीलों के योग शिक्षक कार्यकर्ता होंगे सम्मिलित
मन्दसौर। पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी डा.स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा गांधी सागर के नंबर तीन पर मनोरंजन केंद्र में आज दिनांक 27 मई सोमवार को शाम 6 से चरित्र व राष्ट्र निर्माण को लेकर बैठक और सत्संग कार्यक्रम होगा। साथ में भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी प्रेमाराम पूनिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमावत व मंदसौर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी बंसीलाल टॉक, युवा भारत जिला प्रभारी विनोद सेन,पतंजलि किसान सेवा समिति जिला प्रभारी कैलाश चौहान, साथ ही नीमच जिले के और मंदसौर के सभी तहसीलों के पदाधिकारी इसमें सम्मिलित होंगे।
स्वामी परमार्थ देव द्वारा योग और ध्यान भी कराया जाएगा फिर स्वास्थ्य व योग कक्षा विस्तार को लेकर सभी के साथ सामूहिक बैठक होंगी।
उल्लेखनीय है कि गांधी सागर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में संस्था के जिला कार्यकारिणी सदस्य व भानपुरा तहसील प्रभारी योग शिक्षक मनीष परिहार द्वारा पिछले 11 वर्षों से निरंतर निःशुल्क योग कक्षा संचालित की जा रही है साथ ही श्री परिहार द्वारा कई सामाजिक कार्य भी संस्था के निर्देशानुसार यहां किए जाते हैं।
स्वामी परमार्थ देव द्वारा योग और ध्यान भी कराया जाएगा फिर स्वास्थ्य व योग कक्षा विस्तार को लेकर सभी के साथ सामूहिक बैठक होंगी।
उल्लेखनीय है कि गांधी सागर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में संस्था के जिला कार्यकारिणी सदस्य व भानपुरा तहसील प्रभारी योग शिक्षक मनीष परिहार द्वारा पिछले 11 वर्षों से निरंतर निःशुल्क योग कक्षा संचालित की जा रही है साथ ही श्री परिहार द्वारा कई सामाजिक कार्य भी संस्था के निर्देशानुसार यहां किए जाते हैं।