बेटियों को सशक्त बनाने दुर्गावाहिनी का 7 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण नागदा में सम्पन्न
नीमच की बहनों ने लिया सेवा, सुरक्षा और संस्कार का प्रशिक्षण
12 जिलों से कुल 480 बहनों में लिया एक साथ शौर्य प्रशिक्षण,
नीमच आगमन पर जय जय श्री राम के जयकारों से गुंज उठा स्टेशन परिसर
नीमच। बेटियों को सषक्त बनाने एवं हर मुष्किल परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए 7 दिवसीय षौर्य प्रषिक्षण षिविर नागदा में आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं को संस्कार, सेवाभाव, षस्त्र प्रषिक्षण, गौरवषाली इतिहास सहित आत्मरक्षा प्रणाली की अनेकों विधाओं का प्रषिक्षण दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक जय प्रकाश लोधा ने बताया कि नीमच ताइक्वांडो संघ से मालवा प्रांत दुर्गावाहिनी संयोजिका ज्योति प्रिया षर्मा दीदी के मार्गदर्शन में टीम लीडर गरिमा दीदी के साथ 17 मई 2024 को कुल 31 बालिकाओं ने नागदा स्थित लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में रहकर विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी शाखा का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। जहां लगातार सभी बालिकाओं को आत्म रक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार और सेवा भाव की भी ट्रेनिंग दी गई। सभी बच्चियों का यह सात दिवसीय प्रशिक्षण बहुत ही मुश्किल भरा रहा। सभी को प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक की पूरी दिनचर्या का पालन करना पड़ता था, जिसके अंतर्गत बौद्धिक सत्र में हिंदुत्व की बातों का ज्ञान एवं हमारा गौरव शाली इतिहास के बारे में, आध्यात्मिक सत्र में अध्यात्म के बारे में एवं शारीरिक सत्र में शस्त्र प्रशिक्षण के अंतर्गत तलवार चलाना, रायफल शूटिंग, लाठी प्रहार, बिना हथियार के युद्ध कला का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में ताइक्वांडो संघ के सभी खिलाड़ियों ने उमंग उत्साह के साथ भाग लिया एवं पूरे प्रशिक्षण के दौरान 11 साल की लड़की उन्नति पिता राजू बांकोलिया ने सभी सत्र में 10 में से 10 अंक प्राप्त कर नीमच जिले का नाम रोशन किया। सभी बालिकाओं ने अस्त्र एवं शस्त्र दोनों का ही प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान सभी बालिकाओं को धनुष, बाण, रायफल, तलवार, दण्ड प्रहार जैसी आत्मरक्षा प्रणाली की अनेकों विधाओं का प्रषिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण वर्ग में 12 जिलों से कुल 480 बहने शामिल हुई, जिन्हें 40 प्रशिक्षक अलग अलग विधाओं में निपुण बना रहे थे। 44 डिग्री तापमान में भी यह सभी बहने मानसिक, भौतिक एवं शारीरिक गतिविधियों में अनुशासित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। 22 मई को जब जब नागदा के मार्गो पर इन सभी दुर्गा वाहिनीयों का पथ संचालन निकला तो पूरा नागदा सभी बहनों के उमंग उत्साह को देखकर दंग रह गया । पथ संचलन में अलग-अलग दल अपनी-अपनी स्थिति में कदम ताल मिलाते हुए एकसाथ चल रहे थे।
सात दिवसीय कठोर प्रशिक्षण रूपी भट्टी में तपकर जब सभी बहनें नीमच रेलवे स्टेशन पर आईं, तब नीमच जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा फुल माला पहनाकर एवं ढोल धमाकों के साथ जुलूस निकालकर इनका स्वागत किया गया। सोलर कंपनी के जितेंद्र पुष्पेंद्र चौरडिया व मनोज सैनी व शिवा बेकरी द्वारा सभी बहनों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया।
सभी बहनों के सकुशल नीमच आगमन पर संघ के अध्यक्ष रतनलाल निर्वाण, उपाध्यक्ष मानक मोदी, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, मार्गदर्शक ज्योति प्रिया दीदी, पार्वती मानक मोदी एवं जुगल किशोर शर्मा एवं सभी बहनों के पेरेंट्स ने शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रतनलाल निर्वाण ने बताया कि 15 मई से 15 जून 2024 तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय रेलवे पुरानी इंग्लिश मीडियम स्कूल, नीमच में एक माह का निःशुल्क आत्मरक्षा का ग्रीष्मकालीन कैंप प्रतिदिन सायं 5 से 7 बजे तक एवं सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चल रहा है, जिसमें 10 से 50 साल आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रषिक्षण षिविर पूर्णतः निःशुल्क है, कोई रजिस्ट्रेशन फीस नही और कोई मंथली फीस भी नही रखी गई है। जो भी ग्रीष्मकालीन प्रषिक्षण षिविर (समर कैम्प) का लाभ लेना चाहते हैं, वे प्रषिक्षक जयप्रकाश लोधा से मोबाईल 7869151535 पर संपर्क कर सकते हैं।