समस्याझालावाड़राजस्थान

अघोषित बिजली कटौती व पेयजल संकट से त्रस्त नागरिको ने किया नगर बंद, सौंपा ज्ञापन

 

चौमहला /झालावाड़ – आम नागरिक समिति के तत्वाधान में उपखंड अधिकारी को सौपे ज्ञापन – कनिष्ठ अभियंता कार्यालय ,का किया घेराव व किया प्रदर्शन 

संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी

गंगधार उपखंड में विद्युत विभाग द्वारा लगातार की जा रही अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित नागरिको ने आज नगर बंद रखकर ,बिजली विभाग कार्यलय का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौप कर उक्त समस्या का 2 दिन में हल नही होने पर अनिश्चित काल के लिए नगर बंद कर ,उग्र धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ,आम नागरिक समिति के बैनर तले आक्रोशित नागरिको ने आज उपखंड अधिकारी गंगधार को मैनेजिंग डायरेक्टर जयपुर विधुत वितरण लिमिटेड जयपुर ,व कोटा मंडल रेल प्रबंधक ,के नाम ज्ञापन सौपे ,ठप्प पड़ी नगर की सफाई व्यवस्था व रोड लाइट ,व समुचित पेयजल आपूर्ति ,अव्यवस्थित सब्जी मंडी के समाधान केलिए सरपंच चौमहला को भी ज्ञापन सौपा है ,उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी का कहर जारी है तापमान 43 डिग्री को पार कर गया है ,दिनभर लू के थपेड़ों से नागरिक त्रस्त हो चुके है उसपर बिजली विभाग का जुल्मोसितम अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज जिससे न तो पंखे ,चल पा रहे है ओर नही कूलर ,और नागरिको के घरों में लगे ट्यूबवेल भी नही चल पा रहे है ,एवं बिजली कटौती से पेयजलापूर्ति भी प्रभावित होरही है जलदाय विभाग का कहना है कटौती के चलते नियमित जलापूर्ति नही हो रही है जिससे कत्रिम जल संकट पैदा हो रहा है । रेलवे द्वारा चौमहला के मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन अंडर पास कार्य की तय सीमा समाप्त होने के बाद भी धीमी गति से कार्य करने के कारण अभी तक पूर्ण नही हुवा है ,जिससे आम जनता को जान जोखिम में डाल कर लाइन कर जाना पड़ रहा है ,शव यात्रा ,पेदल राहगीर ,मरीज ,व स्कूली छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ,कस्बे के व्यापार चौपट हो गया है जनता को 5 km घूमकर जाना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}