समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 मई 2024 रविवार

डीएम व्दारा सदाचार बनाए रखने 8 आरोपियों को थाना हाजरी का आदेश
नीमच 25 मई 2024, जिला मजिस्ट्रेट श्री दिनेश जैन व्दारा नीमच जिले के 8 आरोपियों को
सदाचार बनाए रखने के लिए म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क-ख) के तहत
तीन माह तक सप्ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर व्दारा निलिया थाना रतनगढ निवासी कमलेश पिता मन्नालाल, नाका नम्बर 4
बघाना निवासी बबलु उर्फ आबीद पिता भोला उर्फ अहमद हुसैन पठान, बरडिया थाना मनासा
निवासी मनीष पिता कोमल एवं रवि पिता महेश, रावतपुरा थाना मनासा निवासी बलवंत पिता
जगदीश कीर, कनावटी थाना नीमच केंट निवासी ईमरान ऊर्फ बबलु पिता मो.खान मेवाती, गांधी
कॉलोनी नयागांव थाना जावद निवासी तुलसीराम पिता नन्दराम खारोल एवं खटीक मोहल्ला
जावद निवासी विमल कुमार पिता रमेशचंद्र खटीक को तीन माह तक सप्ताह में एक दिन
संबंधित पुलिस थाने में सदाचार बनाए रखने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश
दिया गया है।
============
राधा कृष्ण मार्केट के पीछे चलाया गया स्वच्छता अभियान
नीमच- स्वच्छता विकास अभियान संस्था का साप्ताहिक श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान आज शनिवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक राधा कृष्ण मार्केट के पीछे संस्था सदस्य ने स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर हर शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दे रही है आज राधा कृष्ण मार्केट के पीछे प्लास्टिक की थालिया डिस्पोजल गिलास पान के पाउच चाय के गिलास खाली बोतल पाई गई संस्था सजेशन है स्वच्छता अभियान के तहत एकत्रित कर एक ट्राली के कचरा एकत्रित किया गया जबकि इस वार्ड के दरोगा ने कई बार दुकानदारों को चाय की होटल वालों को समझाइए दी गई की अपनी दुकानों का कचरा एक जगह एकत्रित कर करके रखें नगर पालिका की गाड़ी सुबह शाम आपके द्वार पर आती है उसमें डालें लेकिन उसके बावजूद भी कचरे का ढेर दुकानों के पीछे देखने को मिलता है स्वच्छता विकास अभियान संस्था के अध्यक्ष डॉ हरनारायण गुप्ता ने नीमच नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की है कि राधा कृष्ण मार्केट की पीछे रिक्त पड़ी भूमि पर एक अच्छा छोटा बगीचे का रूप देकर बगीचा बनाया जाए इसके पास में ही माताजी का मंदिर है यदि इस रिक्त भूमि पर बगीचा बन जाए आमजन को भक्तजनों को काफी अच्छी सुविधा मिलेगी और जो आए दिन गंदगी की चपेट में है गंदगी से मुक्ति मिलेगी आज स्वच्छता अभियान में डॉ हरनारायण गुप्ता स्वच्छता विकास अभियान के महामंत्री किशोर बागड़ी दुलीचंद कनेरिया बाबूलाल गौड़ रमेश मोरे हरिराम धाकड़ शिवकुमार आगर हरि बल्ब मुछाल नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा अशोक सौदे दरोगा सुनील चारण नितिन कुमार मुकेश कुमार शांतिलाल आदि नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई उक्त एक ट्राली कचरा नगर पालिका कर्मचारी को सहयोग से टीचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया संस्था का उद्देश्य है हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हो और पर्यावरण युक्त हो इस उद्देश्य को लेकर स्वच्छता विकास अभियान संस्था स्वच्छता के पति स्वच्छता अभियान चला रखा है
===================
जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा 28 को होगी
-जिले भर से 46 से ज्यादा तैराकों ने कराया पंजीयन, इसमें चयनित तैराक स्टेट चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
नीमच,25 मई (नप्र) । आगामी माह में होने वाली 52वीं स्टैट चैम्पियनशिप के लिए जिले की टीम का चयन करने 28 मई को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसकी घोषणा शनिवार को हुई जिला तैराकी संघ की विशेष बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लेने के बाद की गई। जिला तैराकी संघ जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए नपा स्वीमिंगपुल की मांग की थी लेकिन जलसंकट के कारण वह उपलब्ध नहीं हो सका। इसके चलते अब स्पर्धा ग्राम कनावटी स्थित ज्ञानोदय कॉलेज के स्वीमिंगपुल में कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए जिले भर से अब तक 46 से ज्यादा खिलाड़ियों ने विभिन्न ग्रुपों में अपना पंजीयन कराया है। उक्त प्रतियोगिता के लिए स्टैट चैम्पियनशिप के मुताबिक कुछ मापदंड तय किए है। जिसमें एक खिलाडी 5 से ज्यादा इवेंट में भाग नहीं ले सकेगा। जिले से 1 इवेंट में दो खिलाड़ी का ही चयन होगाऔर ग्रुप 3, ग्रुप 2 और ग्रुप 1 के अलावा मेन्स व वूमन में तैराक भाग ले सकेंगे। उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से सभी इवेंट में जो भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा उसका चयन किया जाकर जिले की टीम में शामिल किया जाएगा जो ग्वालियर में होने वाली स्टैट चैम्पियशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता को लेकर हुई संघ की बैठक में आलोक सोनी, अनिल सुराणा, अर्जुन पंडित, बंटू बाफना, भरत जाट, बंटी मिथोरा, गौतम पटौदी, रामगोपाल मोदी, प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, शरद पाटीदार, तरुण ओझा, विष्णु कुमार मोदी ,भगवती प्रसाद, मुकेश चतुर्वेदी, राजेश वर्मा, दिलीप डूंगरवाल व मेहबूब खान मौजूद थे।
स्पर्धा में ये तैराकी इवेंट होंगे-
इस प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल, बेक स्टोक, ब्रेस्ट स्टाक, बटरफ्लाय स्टाक, इनडिवीजनल मिडले और रीले ग्रुप वाइस निर्धारित मीटर में होगी। ग्रुप 3 में 10 से 11, ग्रुप 2 में 12 से 14 और ग्रुप 1 में 15 से 17 साल के बालक-बालिका भाग ले सकेंगे।
================
कांग्रेस नेता सोनिया, राहुल और प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी को नही किया वोट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी ही पार्टी को वोट नहीं डाल पाएंगे, दरअसल ये पहली बार होगा जब आम चुनाव में गांधी परिवार ने अपनी पार्टी यानी कांग्रेस के लिए मतदान नहीं किया होगा. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के मतदाता है, और कांग्रेस ने इस सीट से अपना प्रत्याशी नही उतारा है, कांग्रेस ने नई दिल्ली लोकसभा सीट समझौते के तहत आप को दी है। इसलिए माना जा रहा कि कांग्रेस के इन बड़े नेताओं ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया होगा।
=============
मतगणना कार्य पर माईक्रों आर्ब्जवर कड़ी नजर रखे -श्री जैन
गणना स्थल पर मोबाईल वर्जित- माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 25 मई 2024,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की उपस्थिति में 25
मई शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में माईक्रो आर्ब्जवर को मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण
दिया गया। कलेक्टर ने कहा, कि मतणगना कार्य एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। मतगणना में
किसी तरह की कोई गलती ना हो, इसलिए यह जरूरी है, कि मतगणना का कार्य सावधानीपूर्वक
करें। मतगणना प्रक्रिया पर माईक्रो आर्ब्जवर अपनी कडी नजर रखे। प्रशिक्षण में प्रजेन्टेशन के
माध्यम से बताया, कि मतगणना के दौरान छोटी-छोटी बातों को भी गम्भीरता से लें, और उनका
पालन सुनिश्चित करें। गणना के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतने तथा निर्वाचन
नियमों का अनुसरण करने के निर्देश भी दिए गए।इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक, भी उपस्थित थी।
मास्टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार एवं श्री मनोज जैन ने ईव्हीएम और वीवीपीएटी मशीन का
प्रदर्शन कर, गणना के बारे में विस्तार से समझाईश दी। मतणना की प्रक्रिया समझाई मास्टर
ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने ईव्हीएम से मतों की गिनती की प्रक्रिया को प्रजेंटेशन के माध्यम से
समझाया।
गणना टेबल लगेगी- प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र मनासा व जावद के मतों की
गिनती के लिए 14-14 टेबले एवं नीमच क्षेत्र के लिए 16 टेबले मतगणना कार्य में लगेगी।
प्रत्येक गणनाकक्ष में एक-एक सहायक रिटर्निग आफीसर भी तैनात किये गये है। इसके अलावा
प्रत्येक गणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा एक माईक्रो आब्जर्वर
भी तैनात रहेगे। गणना में लगे,सभी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः6 बजे उपस्थित
होना होगा।इन कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन करने के लिए चुनाव प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी प्रातः 6 बजे उपस्थित होकर यह कार्य सम्पन्न करेगे। कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षित
कर्मचारियों की सूची प्रेक्षक को दी जाएगी। गणना पर्यवेक्षक और सहायकों को एक यूनिक
सीरियल या कोड नम्बर भी आंवटित किया जाएगा। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षकों
की उपस्थिति में होगी । गणना के लिए रिजर्व कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक
चक्र की गणना होने के उपरांत सारणीकरण कर, प्राप्त मतो का विवरण प्रेक्षक से
प्रतिहस्ताक्षरित करने के बाद ही उदघोषित किया जा सकेगा। प्रशिक्षण में निर्देश दिए गए कि
गणना कार्य में संलग्न कर्मचारी सही रिपोर्ट करेगे।
-00-
जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्य हांसिल करने वाले बीएजी सदस्यों का सम्मान 27 को तीन बूथ अवेयरनेस ग्रुप सम्मानित होंगे
नीमच 25 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत
सीईओ एवं नोडल, स्वीप श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में
सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हांसिल करने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों का सम्मान
समारोह 27 मई 2024 को अपरान्ह तीन बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित
किया जा रहा है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 94.41
प्रतिशत मतदान केंद्र क्रमांक 95 आंगनवाडी भवन तुमडा का रहा है। इस मतदान केंद्र के बूथ
अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य बीएलओ श्री वीरेन्द्र सिह तंवर, अध्यापक श्री शंकरलाल चौहान,
आशा श्रीमती रेखाबाई, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती नानी बाई एवं सचिव श्री कमलेश प्रजापति
को सम्मानित किया जा रहा है। इसी तरह शा.प्राथमिक शाला सारसी के मतदान केंद्र क्रमांक
76 पर मतदान का प्रतिशत 91.38 प्रतिशत रहा है। इस केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप सदस्य
बीएलओ श्रीमती अनिता सेन, सचिव श्री बंशीलाल बैरागी, रोजगार सहायक श्री कनन सिह आर्य
सदस्य श्रीमती पावर्ती आर्य, श्री ओमप्रकाश सेन को सम्मानित किया जा रहा है।
शासकीय प्राथमिक शाला भवन आमलिया के मतदान केंद्र क्रं.241 पर मतदान का प्रतिशत
90.26 प्रतिशत रहा है। इस केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य बीएलओ श्री दिलीप दायमा,
शिक्षक श्री दुर्गाशंकर योगी, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती हेमा दायमा, सहायिका श्रीमती विष्णा
दायमा एवं सदस्य श्रीमती प्रेमबाई गौड को भी सर्वाधिक मतदान प्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने
पर सम्मानित किया जा रहा है।
उल्लैखनीय है, कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हांसिल करने वाले बूथ
अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को 10 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गई थी।
-00-
आगामी त्यौहारों को दृष्टीगत रख जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
नीमच 25 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा आगामी पर्व
ईदज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम ताजिया, गुरु पुर्णिमा, श्रावण सोमवार प्रारंभ इत्यादि त्यौहारों के
मद्देनजर जुलूस चल समारोह के दौरान धार्मिक स्थलों पर अशोभनीय नारेबाजी करने पर
प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस सम्बंध में धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक
आदेशानुसार फेसबुक, व्हाट्सअप (X) एक्स यु-ट्यूब आदि सोशल मीडिया साईट्स पर
आपतिजनक पोस्ट करने, लाईक, शेयर करने पर प्रतिबंध रहेगा। विभिन्न मोबाईल कंपनियों,
विक्रेताओं द्वारा बिना आवश्यक दस्तावेजों के सिम वितरित करने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
कोई भी मकान मालिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक, प्रबंधक अपने मकान अथवा
संस्थान को उस समय तक किराए पर नहीं देंगे जबतक कि किरायेदार का पूर्ण विवरण संबंधित
क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रस्तुत नहीं कर देते।
जिले के समस्त होटलों, लॉज धर्मशाला के मालिकों, प्रबंधकों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान के
मालिकों, प्रबंधकों द्वारा उनके द्वारा नियोजित कर्मचारीगण, नौकर चौकीदार, सुरक्षागार्ड आदि के
निवास स्थान, चाल-चलन आदि का विवरण अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को आवश्यक रूप से देंगे
तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य संस्थान के मालिक किसी भी व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठान में
काम पर रखने के पूर्व उसका सम्पूर्ण विवरण आवश्यक जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी
को भी देगें।
आगामी त्यौहारों एवं विभिन्न आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण के लिए
सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का पालन किया जाना आवश्यक होगा। आगामी त्यौहारों के
दौरान धार्मिक आयोजनों, जुलूस, रैली आदि की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से
लेना अनिवार्य होगा।
उक्त आदेश 26 मई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक प्रभावशाली रहेगा तथा उक्त
प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्लंघन धारा-188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत
दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा।
-00-