कार्रवाईभानपुरामंदसौर जिला
भानपुरा पुलिस कार्यवाही, अत्यधिक तेज आवाज में बज रहे डीजे को किया जप्त
भानपुरा नगर में बिना अनुमति के अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजा रहा था।पुलिस ने कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुरा क़स्बे में बिना अनुमति के अत्यधिक तेज आवाज़ में डीजे बजा रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए डीजे के चालक सुनील पिता रामसिंह जाट निवासी ग्राम श्यालुकला ज़िला झुनझुनु के डीजे वाले वाहन क्रमांक RJ 18 GA 9880 को बस स्टैंड से धारा 15 मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं धारा 188 भादवि में जप्त कर थाना भानपुरा पर अपराध पंजीबंद्ध किया गया।