नगरी बस स्टैंड पर पुरानी पुलिया तोड़कर नई पुलिया बनाने की नागरिकों ने की मांग
राजकुमार जैन
नगरी। नगरी कचनारा रोड का चौडी़करण कार्य चल रहा है लेकिन कहीं से कहीं तक चौडी़करण का कार्य नहीं दिख रहा है ।
नगरी बस स्टैंड की पुलिया 25 वर्ष पुरानी हो गई है। लेकिन नई पुलिया का एस्टीमेट नहीं होने के कारण नई पुलिया का निर्माण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों की मांग है कि नगरी बस स्टैंड की पुलिया को पुरानी तोड़कर नई पुलिया का निर्माण किया जाए जिससे कि आसपास के घरों में बरसात का पानी नहीं घूसे उक्त बात पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर अटोलिया ने कही।
वार्ड क्रमांक 5 के नागरिक सुरेश खारोल ने कहा कि जो रोड बन रहा है इसको ऊंचा उठाकर रोड बनाए जावे।
जिससे आसपास के घरों में पानी नहीं घुसे और जो नगरी बस स्टैंड पर 25 वर्ष पुरानी पुलिया है उसको तोड़कर नई पुलिया बनाई जावे। जिससे आसपास के घरों में बरसात का पानी नहीं घुसे।
खारोल ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पुरानी पुलिया के ऊपर ही सीमेंट कांक्रीट रोड ठेकेदार द्वारा बनाया बना रहे थे । मौके पर जाकर ठेकेदार से चर्चा कर कहा कि नगरी बस स्टैंड की पुलिया 25 वर्ष पुरानी है उसको तोड़कर साथ ही नीचे भराव कर ऊंची बनाया जावे जिससे हमारे एवं आसपास के घरों दुकानों में बरसात का पानी नही घुसे यही हमारी मांग है।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष घनश्याम अटोलिया में ठेकेदार को कहा कि जहां तक नगरी बस स्टैंड की पुलिया नई पुलिया का निराकरण नहीं हो जाता वहां तक पुरानी पुलिया पर सीमेंट कांक्रीट रोड नहीं करें।
कुछ देर के लिए नागरिक एवं क्षेत्रीय नागरिक धरने पर बैठ गए जिसमें सुरेश टेलर बंन्कट खारोल मुन्ना खारोल सुरेश खारोल सोनू खारोल राहुल सिसोदिया सहित क्षेत्री नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर अटोलिया ने कहा कि बस स्टैंड की पुलिया के संबंध में पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को फोन पर अवगत कराया इस पर उन्होंने कहा कि बैठकर चर्चा कर नई पुलिया का हल निकालने का आश्वासन दिया।