नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 अप्रैल 2024 मंगलवार

मिशन विश्व गुरु जिला इकाई ने किया राष्ट्रीय संत मिथलेश नागर का स्वागत
नीमच। मिशन विश्व गुरु के जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति ओर प्रदेश अध्यक्ष भूरालाल जैन के नेतृत्व में ग्राम डुंगलावदा में राष्ट्रीय संत मिथलेश नागर का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मिशन विश्व गुरु की पूरी टीम को संत श्री नागर से सप्रेम भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। संत श्री नागर ने सनातन धर्म की रक्षार्थ करने वाली मिशन विश्व गुरु टीम से सनातन संस्कृति पर अपने कई विचार प्रकट किए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूरालाल जैन, जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति, राष्ट्रीय सचिव बालकृष्ण सोलंकी, देवीलाल पाटीदार, अनिल शर्मा, अभिषेक प्रेमी सहित प्रजापति परिवार उपस्थित रहा। अंत मे आभार जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति ने माना, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण यादव ने दी।
==========
ई.पी.एस 95 संगठन पैशनरों की बैठक संपन्न , सौ प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई
नीमच- ई.पी.एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति जिला नीमच एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक व सहकारी संस्थाओं के सेवानिवृत संघ के संयुक्त तत्वाधान में 29 अप्रेल सोमवार दोपहर 1 बजे क्षेत्रीय कार्यालय नीमच पर बैठक  बृजेन्द्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आगामी 13 को लोकसभा चुनाव के लिये अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर उपस्थित सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई की परिवार के सभी सदस्यों सहित एक सौ प्रतिशत मतदान किया जाएगा। तथा आदर्श आचार संहिता समाप्ति के पश्चात आंदोलन पूर्ण प्रभावी ढंग से प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी बैठक में संरक्षक घीसालाल सुराह,अतिरिक्त पदाधिकारी शंभाजीराव जाधव, विश्वास जोशी गोपालकृष्ण शर्मा, रामनारायण नागदा,रोचीराम छाबड़ा, मिट्ठू राम राठौर, बापू रतन सिंह, मांगीलाल परिहार,एस.पी नागर, रमेश नागदा, हिम्मत जैन आदि पेंशनरसाथीं उपस्थित थे।जानकारी मीडिया प्रभारी इलियास कुरैशी ने दी।
 ===============

नीमच जिले में 1 से 11 मई तक मतदान प्रतिशत बढाने के लिए हर घर, हर मतदाता जागरूकता अभियान-श्री जैन
सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्‍य हासिल करने वाले बीएजी को 10 हजार रूपये का अवार्ड-कलेक्‍टर

जावद में आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, बीएलओ की बैठक में कलेक्‍टर ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विशेष प्रयास करने के दिए निर्देश
नीमच 29 अप्रैल 2024, नीमच जिले के लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान का प्रतिशतबढाने, मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए एक से 11 मईतक हर घर, हर मतदाता, जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें ग्राम स्‍तरीय अमले कीमहत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी है। सभी आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, पटवारी, पंचायत सचिव,सचिव एवं रोजगार सहायक मतदान के प्रतिशत को बनाए रखने और मतदान का प्रतिशत बढानेके लिए गर्मी को देखते हुए सभीमतदाताओं को मतदान के दिन 13 मई को सुबह 7 बजे सेदोपहर 12 बजे पूर्व तक मतदान केंद्र पर आकर मतदान करवाने का प्रयास करें। मतदान केंद्र केदूरस्‍थ गांवों के मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाकर मतदान करवाने के लिए वाहनों कीव्‍यवस्‍था की जाएगी। साथ ही गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश, पंखे, कूलर,छाया आदि के प्रबंध किए जाऐंगे। यह बात कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेशजैन ने सोमवार को शासकीय चिकित्‍सालय जावद के डोम में आयोजित मतदाता जागरूकताकार्यक्रम में क्षेत्र की आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, बीएलओ, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव एवंपटवारियों की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कही।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम श्री राजेश शाह, जनपद सीईओ श्रीआकाश धार्वे, सीएमओ श्री जगजीवन शर्मा, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा भी उपस्थित थे।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जिले में 1 से 11 मई तक आयोजितमतदाता जागरूकता अभियान की विस्‍तृत रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक मई कोहर एक घर जाकर बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍य मतदान दिवस के पेम्‍पलेट(चिपकाए)लगाएंगे। 2 मई को नैतिक मतदान की पंजी के साथ हर एक मतदाता के घर जाकर उसकेहस्‍ताक्षर करवाये जायेंगे। 3 मई को सभी मतदान केंद्र स्‍तर पर मतदाता जागरूकता रैलीआयोजित की जाएगी। 4 मई को सभी मतदान केंद्र स्‍तर पर घर-घर जाकर पीले चावल देकरमतदान करने का न्‍यौता पत्र वितरित किया जाएगा।

5 मई को बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित की जावेगी। 6 मई को प्रत्‍येक मतदान केंद्रस्‍तर पर मतदाताओं व्‍दारा पौधा रोपण किया जावेगा। 7 मई को प्रत्‍येक मतदान केंद्र पररंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता मतदाताजागरूकता विषय पर आयोजित की जावेगी। 8 मई कोमतदान कलश यात्रा मतदान केंद्र से निकाली जावेगी। 9 एवं 10 मई को मतदाताओं के घर-घरजाकर उन्‍हें पीले चावल बाटकर मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करने का आमंत्रण पत्र दियाजावेगा। 11 मई को बूथ सजाओं कार्यक्रम आयोजित कर बूथ की साज सज्‍जा की जावेगी।कलेक्‍टर ने बैठक में उपस्थित मैदानी ग्राम स्‍तरीय अमलें को मतदाता जागरूकताअभियान में सक्रीय भागीदारी निभाने और मतदान प्रतिशत बढाने के प्रयास करने का आव्‍हानकिया। कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थितजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई और वरिष्‍ठमतदाताओं तथा नव मतदाता का पुष्‍पहार पहना कर स्‍वागत व सम्‍मान भी किया।

==========

-00-

चार निजी मांगलिक भवन अधिग्रहित

नीमच 29 अप्रैल 2024, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्‍टर एवंजिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से प्राप्‍त होने वाले बलको ठहरने के लिए लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 की धारा-160 के अंतर्गत निजी भवनोंको अन्‍य आदेश होने तक के लिए अधिग्रहित करने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्‍टरव्‍दारा खिमेसरा विहार धर्मशाला जावद, सकलेचा मांगलिक भवन रतनगढ, व्‍दारिकापुरी धर्मशालामनासा, पटवा मांगलिक भवन कुकडेश्‍वर को तत्‍काल प्रभाव से अधिग्रहित किया गया है।

-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}