
===================……
असम।चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के द्वितीय ज़ोन समिति के सह समन्वयक श्री प्रीतेश तिवारी ने एक प्रेस वार्ता में अपने बयान में बताया कि फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति द्वारा कुछ दिन पहले आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड का पंजीकरण की घोषणा किया गया था। फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति के अंतर्गत 4 राज्यों समिति असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, और नागालैंड से सैकड़ों आर्टिस्ट ने इस अवार्ड के लिए अप्लाई किया था ।
सभी ने अभी तक के बनाए हुए अपने उत्कृष्ट चित्र भेजें जिसमें से “आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड” के लिए कुल 7 को चयनित किया गया। इनमें से है विजय सूत्रधर ,प्लावन गोगोई, नारायण बनिक, जयंत दास ,संदीप सूत्रधर ,नंदिता शर्मा ,और गौरी पाल ।
उन्होंने ओर भी बताया कि फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ ने चयनित 7 आर्टिस्ट को शुभकामनाएं दिया ।