चौमहला /झालावाड़
-गंगधार उपखंड में सूर्य देव ने दिखाए अपने तेवर, धीरे धीरे अपना रौद्र रूप दिखाने लगे है पारा 42 डिग्री को पार कर गया है वही न्यूनतम 29 डिग्री के आसपास आ गया है , सुबह से ही तीखी धूप व दोपहर में बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा है , ग्रामीण बाजारों में ठंडी छाया तलाशते नजर आए ,अधिक गर्मी व गरम हवाओ ,के कारण आमजन बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे है , सुबह से ही लू के थपेड़े शुरू हो गए है दिनभर हितवेव(लू) चलती रही ,पिछले एक सप्ताह से पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी व वर्षा का असर रहा ,अब यह सिस्टम कमजोर हो गया है ,जिससे भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है ,इस सप्ताह तापमान 45 डिग्री तक पहुच सकता है ,अगले तीन चार दिन तक मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,दिल्ली राजस्थान ,हरियाणा ,पंजाब राज्यो में सताएगी गर्मी व जानलेवा लू ,