महंत जितेंद्र दास जी आर्यावर्त षटदर्शन साधु मंडल एवं आचार्य परिषद के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त
संत सनातन संस्कृति को बचाए रखना हम सब का फर्ज दायित्व हैं- महंत जितेंद्र दास महाराज
मंदसौर (संस्कार दर्शन)।आर्यावर्त षटदर्शन साधु मंडल एवं आचार्य परिषद लगातार 45 वर्ष से अधिक समय से सनातन धर्म की धर्म ध्वज लहराते हुए संत आचार्य परिवार की सेवा में निरंतर लगा हुआ है। इसी क्रम में आर्यावर्त षटदर्शन साधु मंडल एवं आचार्य परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन पीतांबरा बगलामुखी शक्तिपीठ कोटरा भोपाल में आयोजित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय संयोजक अनंत विभूषित महंत श्री रविंद्र दास जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन दास जी महाराज दतिया राष्ट्रीय महामंत्री श्री भगवान वेदांताचार्य जी रसिका महामंडलेश्वर एवं कोषाध्यक्ष श्री रामभूषण दास जी महाराज के अतिथि में देश-प्रदेश के महंत आचार्य साधु मंडल का सम्मेलन किया गया जिसमें सनातन धर्म संत आचार्य परिवार समाज आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। तथा उपस्थित संत आचार्यो को संगठन के जिम्मेदारी दायित्व प्रदान किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश मंदसौर जिले कि छोटी काशी रतनकुंड सीतामऊ के महंत श्री जितेंद्रदास महाराज को आर्यावर्त षटदर्शन साधु मंडल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मंहत श्री जितेन्द्र दास महाराज को राष्ट्रीय संयोजक अनंत विभूषित महंत श्री रविन्द्र दास महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री मोहन दास दतिया द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व प्रदान कर बधाई दी वहीं उपस्थित साधु संत आचार्यो सहित केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के सदस्य पदाधिकारियों ने महंत जी को बधाई दी।
इस अवसर पर आर्यवर्त षटदर्शन साधु मंडल एवं आचार्य परिषद के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महंत श्री जितेन्द्र दास महाराज ने राष्ट्रीय संयोजक अनंत विभूषित महंत श्री रविंद्र दास जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन दास जी दतिया राष्ट्रीय महामंत्री श्री भगवान वेदांताचार्य जी रसिक, कोषाध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज सहित पदाधिकारीयों आचार्यो संतों का साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आर्यवृत षटदर्शन साधु मंडल प्राचीन संगठन है तथा संत साधू एवं आचार्यो के सेवा में वर्षा से सेवा कर हमारे सनातन धर्म कि जड़ों को मजबूती प्रदान किया है। महंत जी ने कहा कि संत सनातन संस्कृति को बचाए रखना हम सब का फर्ज दायित्व हैं हमें हमारे हिन्दू मठ मंदिर का संरक्षण करते हुए सरकारी करण से मुक्त करना तथा कामधेनु गौ माता की सेवा में हर हिंदू समाज का परिवार जागृत होकर सेवा में लगे इसके लिए समय-समय पर हमें जन जागरूकता का आयोजन करना पड़ेगा। समाज में संस्कृति की कमी हो रही तथा विकृति बढ़ रही है इसके लिए हिंदू समाज को साथ लेकर संस्कृति से हर परिवार को जोड़ने का कार्य भी हमें करना है।