ज्योतिष दर्शननीमचमध्यप्रदेश

जन्म के मुलांक से भी जान सकते है जीवन का भाग्य-पं.मिश्रा

-श्री अग्रेसन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित 3 दिनी निःशुल्क मुलांक विश्लेषण शिविर का हुआ शुभारंभ
नीमच,18 मई। हर व्यक्ति के जीवन में अंक भी आपके भूत, वर्तमान और भविष्य की गणना में सहायक होते हैं । अंक पर आधारित यह गणना अंकशास्त्र या अंक ज्योतिष कहलाती है । ज्योतिष में अलग-अलग अंक हमारे जीवन को अलग-अलग रूप से शुभ या अशुभ तरीके से प्रभावित करते हैं ।
यह बात मुंबई से पधारे प्रसिद्ध अंक ज्योतिष आर.आर. मिश्रा ने कही। दरअसल श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप द्वारा अंग्र बंधुओं के लिए 3 दिनी निःशुल्क मुलांक विश्लेषण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ पंडित मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार रात 8 बजे स्टेशन रोड स्थित शहर के कमल अग्रसेन भवन में हुआ। पहले दिन पं. मिश्रा ने 1 से 5 तक के मुलांक आधारित जीवन के बारे में विस्तार से बताया। उन्हांने कहा कि प्रत्येक अंक का स्वामी एक ग्रह ही होता है । जन्मतिथि के आधार पर उसके व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है। जन्म तिथि ही आपकी सबसे बड़ी पहचान है और जीवन में बहुत ज्यादा महत्व रखती है । उन्होंने बताया कि जिनका जन्म 1, 10, 19, या 28 तारीख को हुआ उनका मुलांक 1 और 2, 11, 20 या 29 तारीख का मुलांक 2, और 3, 12, 21 या 30 तारीख का मुलांक 3 और 4, 13, 22 या 31 तारीख का मुख्य अंक 4 तथा 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मुलांक 5 होता है। पं. मिश्रा ने सभी मुलांक के ग्रह की जानकारी के साथ उनके अनुसार व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव, व्यापार-व्यसाय, शिक्षा, उन्नति और विशेषताओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। पं. मिश्रा ने एक लय में करीब 1 घंटे तक अंकों के आधार पर मुलांक के महत्व को बताते रहे और सभागृह मौजूद कई महिला-पुरूष ने भी उन्हें काफी ध्यान से सुना और कुछ ने उनकी बतातों को एक डायरी में नोट भी किया। अंत में कुछ श्रोताओं ने अपने मुलांक से संबंधित कुछ सवाल भी किए जिनका पं. मिश्रा द्वारा सहज और सरल तरीके से संतुष्टि पूर्वक जवाब देकर उन्हें समझाया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा आराध्य देव महाराजा अग्रेसन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन के साथ किया गया। तत्पश्चात अग्रसेन स्तुति का वाचन शानू गर्ग ने किया फिर सपना गोयल ने शपथ दिलाई। स्वागत भाषण ग्रुप उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण गर्ग ने दिया। मंच ग्रुप के सचिव आशीष गर्ग, कार्यक्रम संयोजिका सविता गोयल व दीप्ति गर्ग भी मंचासीन थे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के सचिव अशोक मंगल, अनिल गोयल एप्टेक, सुरेश सिंहल समेत 1 से 5 मुलांक वाले कई महिला-पुरूष समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मेघा गोयल ने किया और आभार सचिव आशीष गर्ग ने माना। समापन राष्ट्रगान फिर भारतमाता के जयकारों से हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}