इन्दिरा नगर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर लगे झूले चकरी
////////////////////////////////////
नीमच। इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले सिद्धेश्वर महादेव मंदिर व भारत माता बगीचा इंदिरा नगर विस्तार में क्षेत्र के रहवासियों खासकर बच्चो के लिए पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल के प्रयाों से नपा द्वारा झूले चकरी लगाये गये।
शनिवार की सांय 5:00 बजे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल ने उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया व झूले चकरी पर झूलकर आनंद लिया। छोटे-छोटे बच्चों के लिए झूले चकरी का निर्माण कराया गया है जिससे क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है। ज्ञात रहे कि पार्षद सुमित्रा पोरवाल के प्रयासो से नपा द्वारा मंदिर परिसर में इंटरलॉक टाइल्स भी लगवाई जा रही है जिससे परिसर की सुंदरता बड़ गई है। इंदिरा नगर विस्तार वासियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी पेवर ब्लॉक लगाया जाए। पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, सभापति मनोहर मोटवानी को पत्र लिखकर बच्चों के लिए झुलें चकरी व पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की गई थी। शहर विकास में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपडा ने इंजीनियर को निर्देश कर एस्टीमेट बनाने का आदेश दिया व पेवर ब्लॉक लगाए जाने की मंजूरी प्रदान की गई ।