मल्हारगढ़ में आकर्षक झांकियो के साथ निकाला गणेश विसर्जन चल समारोह, झांकियां को किया पुरस्कृत

========
गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़-नगर की गौरवमयी परंपरा के अनुसार बस स्टैंड से बजरंग अखाड़े और आकर्षक झील झिलमिलाती हुई झांकियां के साथ गणेश विसर्जन चल समारोह निकाल गया
समारोह में सबसे आगे बजरंग अखाड़े के खिलाड़ी आकर्षक लेजिम प्रदर्शन और शस्त्र कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे चल समारोह में श्री राम मंदिर की झांकी में भगवान श्री गणेशजी लड्डू का प्रसाद भक्तों को बांट रहे थे यह झांकी आकर्षण का केंद्र रही और लोगों ने प्रसाद का आनंद लिया
मृत्युंजय मित्र मंडल की झांकी में भगवान पशुपतिनाथ का शिवना द्वारा जलाभिषेक का दृश्य दिखाया गया इस झांकी में भी भूतों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा इस झांकी में रसमलाई का वितरण किया जा रहा था श्री गणेश मंडल पटेल मोहल्ला की झांकी में की झांकी में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कराए गए श्री गणेश मंडल जोशी गली में भी भगवान गणेश जी की भव्य झांकी निकाली गई और डीजे पर नृत्य किया गया युवा उत्सव समिति देवरा चौक की झांकी में भगवान गणेश जी घोड़ी पर बैठे हुए थे और घोड़ी शानदार नृत्य कर रही थी यह झांकी भी बहुत ही सुंदर और आकर्षण का केंद्र रही देर रात तक चल समारोह में नगर के नागरिकों और बड़ी संख्या में महिलाओं ने झाकीयो का आनंद लिया सभी झांकियां नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई देवराज चौक पहुंचे
अतिथि गण-
देवरा चौक में नगर परिषद की ओर से झांकियों को सम्मानित को सम्मानित करने के लिए जिसके अतिथि गण विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कच्छावा नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति नगर भाजपा महामंत्री मनीष चौहान बजरंग दल के जिला संयोजक मंजीत प्रजापति विश्व हिंदू परिषद के प्रवेश सोनावत बजरंग अखाड़ा के उस्ताद गण रामेश्वरी गवरी महेश बैरागी सभापति प्रतिनिधि दीनदयाल माली हरीश साहू अतिथि थे सभी अतिथियों का स्वागत नगर परिषद सीएमाओ एवं पार्षदों ने किया अतिथियों द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया
झांकियां को पुरस्कृत किया-
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली झांकियों की चयन के लिए के लिए नगर के पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों की समिति बनाई गई थी उस समिति के निर्णय के अनुसार झाकीयो को प्रभु श्री राम की तस्वीर शील्ड एवं नगद पुरस्कार दीया गया अच्छा प्रदर्शन करने वाली झांकियां को पुरस्कृत किया गया किया गया एवं नगर में जहां जहां भी सार्वजनिक रूप से गणेश स्थापना हुई थी और वहां 10 दिन तक पूजा अर्चना हुई उन झांकियां के मंडलों को भी पारितोषिक सांत्वना पुरस्कार के रूप में भगवान श्री राम की तस्वीर प्रदान की गई
अखाड़ा के उस्ताद का सम्मान किया-
अतिथियों के द्वारा बजरंग अखाड़ा के उस्ताद रामेश्वर गवरि महेश बैरागी को साफा बांधकर भगवान राम की तस्वीर बैठकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक माताएं बहने अखाड़े के खिलाड़ी सभी झांकियों के मंडलों के सदस्य एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत ने किया एवं आभार मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेश गुप्ता ने माना।