घटनामंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर जिले के पिपलिया कराड़िया के व्यक्ति की चारधाम यात्रा के दौरान वैष्णोदेवी मे हार्ट अटेक से मौत

 

टकरावद (पंकज जैन)- मल्हारगढ़ विधानसभा के व्यक्ति की चार-धाम यात्रा के दौरान श्री वेष्णो देवी मे हार्ट अटेक आने से मौत हो गई कर पिपलिया कराडिया निवासी आनंदीलाल पाटीदार (55 वर्ष ) पिता भेरूलाल पाटीदार 5 मई को नाटाराम वाले की यात्रा बस मे चार धाम की यात्रा पर उनकी पत्नी व रिस्तेदारो के साथ गए थे जहाँ माँ वैष्णोंदेवी के दर्शन करने के लिए चढ़ाई कर रहे थे की उनकी तबियत खराब हो गई व मौत हो गई मृतक आनंदी लाल का पार्थिक शरीर एम्बूलेंस से उनके गांव पिपलिया कराडीया शुक्रवार शाम को पहुंचा जिनका आज शाम अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}