अफीम किसानों की फिर बढ़ी मुश्किल तेज हवा ने फिर से तोड़ी किसानों की कमर किसान हुए मायूस

सुरेश डाँगी
पिपल्या जोधा (मंदसौर) – राजस्थान मध्यप्रदेश के अफीम किसानों की किस्मत के साथ कभी तो परमात्मा खेलता है तो कभी सरकार क्योंकि सरकार ने भी सिपीएस पद्धति लागू कर अफीम किसानों की कमर पहले ही तोड़ दी। फिर काली मस्सी ने फसल को बर्बाद किया। लेकिन बची कुची फसल में तीन दिन से चली तेज हवाओं के कारण खेत में खड़ी अफीम फसल पूरी तरह नीचे गिर चुकी है और अब किसान अपनी पीड़ा सुनाए तो किसे सुनाए। क्योंकि किसान की सुननता कोन है राजस्थान मध्य प्रदेश मैं 3 दिन से चली तेज हवाओं के कारण फसल खेत में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। राजस्थान के गांव चुपना तहसील अरनोद जिला प्रतापगढ़ में खड़ी अफीम फसल के व मध्य प्रदेश के गांव टिडवास तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर की फसल की हालत आप देख सकते हो भारत सरकार केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा आने वाली। नवीन अफीम पोलीस में इन्हें राहत देना चाहिए वह सभी अफीम किसानों को चिरा पद्धति में अफीम लाइसेंस जारी किया जाए क्योंकि अफीम फसल पूरी तरह सतिग्रस्त हो चुकी है
राजस्थान से जानकारी देते हुए भंवरलाल डांगी चुपना तहसील अरनोद जिला प्रतापगढ़ व मध्य प्रदेश से नरसिंह डांगी टिडवास तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर।