Uncategorized
बागरी समाज पांडव सेना के पदाधिकारियों ने सासंद रत्न मिलने पर सासंद सुधीर गुप्ता को बधाई दी

===================
मंदसौर- जावरा मंदसौर नीमच क्षेत्र सांसद श्री सुधीर गुप्ता को तीसरी बार सांसद रत्न अवार्ड मिलने पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज पांडव सेना मध्यप्रदेश द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी। प्रदेश अध्यक्ष अमृत राम परमार बागरी प्रदेश महामंत्री श्री दुर्गाशंकर बोडाना लदुना प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश चौहान बागरी गुर्जर बडीया जिला उपाध्यक्ष मंदसौर सुरेश चौहान निपानिया मंदसौर तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल चंद्रवंशी धमनार सीतामऊ तहसील अध्यक्ष मानसिंह बोडाना नाटाराम समाज सेवक लक्ष्मीनारायण बामनिया गुर्जर बढ़िया आदी उपस्थित हुए । सांसद ने आभार व्यक्त किया ,।