निर्वाचनमंदसौरमध्यप्रदेश

लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर के लिए 5 हजार मतदान दल कर्मियों एवं 426 माइक्रो आब्जर्वर 

//////////////////////////////////

चारों विधानसभा में 211 आदर्श मतदान केंद्र ,40 पिंक बूथ, मंदसौर में 20, मल्हारगढ़ में 10, सुवासरा में 5 एवं गरोठ में 5 पिंक बूथ

मंदसौर 11 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में मतदान दलों एवं माइक्रो
आब्जर्वर का विधानसभा वार तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया। चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 हजार 4
मतदान दल कर्मियों का एवं 426 माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें 10% रिज़र्व कर्मचारी
भी शामिल है। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में 279 मतदान केंद्रों के लिए 307 मतदान दल बनाए गए हैं।
जिसके लिए 1228 मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। वहीं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 281
मतदान केंद्रों के लिए 309 मतदान दल बनाए गए हैं। जिसके लिए 1236 मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन
किया गया। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 306 मतदान केंद्रों के लिए 337 मतदान दल बनाए गए हैं। जिसके
लिए 1348 मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। गरोठ विधानसभा क्षेत्र में 271 मतदान केंद्रों के
लिए 298 मतदान दल बनाए गए हैं। जिसके लिए 1192 मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। इन
सभी मतदान कर्मियों को सुबह 8 बजे मतदान सामग्री प्रदान की जाएगी। सभी मतदान दल अपने-अपने
विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत स्‍ट्रांग रूम से मतदान सामग्री लेकर अपने- अपने मतदान केंद्रो पर जाएगे।
मंदसौर विधानसभा में 20 पिंक बूथ, मल्हारगढ़ में 10, सुवासरा में 5 एवं गरोठ में 5 पिंक बूथ बनाए गए हैं।

जिले में 13 मई को 1137 मतदान केंद्रो पर होगा मतदान

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जिले में कुल 1137 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें मंदसौर विधानसभा के लिये 20 पिंक मतदान केंद्र, 1 दिव्‍यांग मतदान केंद्र, 5 आदर्श मतदान केंद्र, मल्‍हारगढ़ विधानसभा के लिये 10 पिंक मतदान केंद्र, 1 दिव्‍यांग मतदान केंद्र, 71 आदर्श मतदान केंद्र, सुवासरा विधानसभा के लिये 5 पिंक मतदान केंद्र, 1 दिव्‍यांग मतदान केंद्र, 70 आदर्श मतदान केंद्र एवं गरोठ विधानसभा में 5 पिंक मतदान केंद्र, 1 दिव्‍यांग मतदान केंद्र, 65 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}