राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में मंदसौर के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

कृति 2 रजत पदक सौम्या 1 रजत पदक व एलिस ने 2 ब्रोंज मेडल पर किया कब्जा
मंदसौर।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सेल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता जो ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित हुई में मंदसौर के खिलाड़ियों ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए दमदार प्रदर्शन किया इसमें मुख्य रूप से कृति सेठिया ने 500 मी रिंग रेस व 3 किलोमीटर रोड रेस में रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी दावेदारी सुनिश्चित की अब यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी कृति के अतिरिक्त सौम्या चौहान ने 3 किलोमीटर रोड रेस में रजत पदक, एलिस स्मार्ट ने 500 मी रिंग रेस व 1500 मी रोड रेस में ब्रोंज मेडल जीते ।इनके अतिरिक्त प्रियांशी सरतालिया, अबीर देवानी, आरोही शर्मा, शौर्यवीर सिंह चौहान, क्रिशा पालीवाल ने इस प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया साथ ही मलंग देवानी, हिमाय जैन, युग श्रीवास्तव, श्रेयश रतनावत, देही शर्मा , दृष्टि शर्मा, अंशुमान अट्ठा, आयुष्मान नदी, कनिका मंगल, आदि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल व फाइनल तक क्वालीफाई किया। देवास में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के कारण इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था उज्जैन संभाग में सर्वाधिक प्लेयर मंदसौर जिले से थे। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई थी यहां से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला स्केटिंग संघ के अध्यक्ष कपिल भंडारी रोल बॉल संघ के अध्यक्ष विकास आचार्य, अनिल चौधरी, अनिल जैन, दीपक मंगल, तरण पाटीदार, देवेंद्र बैरागी, रिंकू शुक्ला, वर्णिका उपाध्याय, सचिन काले, मोहित सिंह ठाकुर आदि ने बढ़ाई दी ।



