चौमहला /झालावाड़
ईमानदारी एक महंगा शोक है जो हर किसी के बस की बात नहीं ऐसा ही हमें देखने को मिला गंगधार गढ़ मोहल्ला निवासी अंश निगम पुत्र राजेश निगम जो बिजली विभाग में एक प्राइवेट कर्मचारी के रूप में कार्यरत है दिनांक 25 जनवरी 2024 को बाइक से ऑफिस की ओर आते समय अंश का पर्स गिर गया था जिसमें कुछ पैसे और आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोटरसाइकिल आरसी, ओर भी महत्वपूर्ण दस्तावेज थे अंश के द्वारा पर्स को बहुत खोजा परंतु नहीं मिलने पर ऑनलाइन थाने मैं रिपोर्ट दी ना मिलने की आश लगभग छोड़ दी थी परंतु 3 महीने बाद दिनांक 9 मई 2024 को बिलावली निवासी रामचंद्र वर्मा पिता कालू लाल वर्मा ने फोन करके सूचना दी कि आपका पर्स मुझे मिला है मेरे पास से आप उसको प्राप्त कर ले अंश ने पर्स को लेकर रामचंद्र वर्मा का बहुत आभार व्यक्त किया ।