मुल्तानपुरा में भाजपा का पंचायत सम्मेलन एवं जनसंपर्क कार्यक्रम संपन्न

भारतीय जनता पार्टी ने बिना भेद-भाव के सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया- श्री शेरानी
मंदसौर। ग्राम मुल्तानपुरा में बुधवार शाम को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क कर पंचायत सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंदसौर प्रभारी हिम्मत डांगी की अध्यक्षता, लोकसभा मंदसौर संसदीय क्षेत्र मंदसौर नीमच एवं जावरा अल्प संख्यक मोर्चा लोकसभा प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंजुमन सदर रतलाम इब्राहिम शेरानी , भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा लोकसभा क्षेत्र मंदसौर नीमच एवं जावरा के सहप्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष वक़्फ़ कमेटी मंदसौर शाकिर हुसैन गढ़वी के विशिष्ठ आतिथ्य एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वक़्फ़ कमेटी जिला मंदसौर अध्यक्ष अमजद पठान सुवासरा, सरपंच ग्राम पंचायत मुल्तानपुरा मुख्तियार मथारिया एवं वक़्फ़ कमेटी मंदसौर सदस्य हारून लाला के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री डांगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जनहित की कई ऐसी योजनाएं लागू की गई है जिससे आम जन का जीवन सहज हुआ है, साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश संसार के सशक्त सुदृढ़ देशों की श्रेणी में खड़ा है।
श्री शेरानी ने भी अपने संबोधन में कहा की भाजपा नीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिना किसी भेद-भाव के आयुष्मान, उज्ज्वला योजना, किसान हितकारी, मज़दूर कल्याण योजना, छुटकर व्यापार करने वाले आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों को बिना ब्याज की ऋण योजना आदि जनहित की योजना का लाभ देकर जनता के जीवन को सहज बनाया है। इसलिए आपका वोट भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को कमल निशान पर बटन दबाकर अपने क्षेत्र से भारी मतों से जीताना है। उक्त सम्मेलन में मुख्तियार मथारिया, अमजद पठान , शाकिर हुसैन गढ़वी एवं हारून लाला ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मुल्तानपुरा से भारतीय जनता पार्टी को वोट मिलते रहे हैं और फिर मिलेगे भी लेकिन इस बार हमें उम्मीद है कि मुल्तानपुरा के चारों बूथों पर पहले से अधिकतम वोट के साथ विजय श्री दिलाएंगे।
इस अवसर पर तालिब मलका उपसरपंच, आशिक़ मलका, रमजान फतुल्ला, मोहम्मद हनीफ होगा रफीक लश्करी अफजल लक्कड़ अकबर कोका हुसैन अलदाद, जाहिद मथारिया, मंजूर मुल्ला, साबिर फतुल्ला, हाजी जुम्मा बागड़िया, मुबारिक फतुल्ला, अख़्तर मथारिया, नवाब गोंडिया, लतीफ़ गोता, रफीक कन्ना, साबिर गढ़वी, शाहरुख गढ़वी, बाबु जंगू, अरशाद गढ़वी, फरहान झोंकर, अंजुम मलका, सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने कराने के लिए भरोसा दिलाया।
सभा के पश्चात भाजपा प्रत्याशी श्री सुधीर गुप्ता के समर्थन में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की एवं गली मोहल्ले और बाज़ार में जनसंपर्क कर पर्चे वितरित किए गए। सभा का संचालन अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट ने किया और आभार शाकिर हुसैन गढ़वी ने माना।