पर्यावरणगरोठमंदसौर जिला
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गरोठ आईटीआई में किया वृक्षारोपण

गरोठ । नपा अध्यक्ष राजेश सेठिया के नेतृत्व में शासकीय आई. टी. आई. कॉलेज गरोठ परिसर में नगर के डॉक्टर्स एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर महेश मालवीय उपाध्यक्ष न. प. गरोठ पार्षद सतीश गुजराती पार्षद अर्जुन बागरी पार्षद राजू मगर पार्षद धर्मेंद्र शर्मा पार्षद प्रतिनिधि रविन्द्र पूरी पार्षद प्रतिनिधि डॉ नरेन्द्र चौहान डॉ नारायण सिंह सिसोदिया दीपक मुजावदिया प्राचार्य शासकीय आई. टी. आई. कॉलेज गरोठ वीरेन्द्र कुमार मेहता सीएमओ गरोठ राहुल गणावा उपयंत्री नगर परिषद गरोठ एवं निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।