शामगढ़मंदसौर जिला

विशाल मतदान जागरूकता साइकिल रैली 09 मई प्रात 7 बजे से

 

आगामी 13 मई को मंदसौर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 हेतु मतदान निर्धारित है इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर नगर के मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद शामगढ़ तथा SYCA शामगढ़ यूथ साइकलिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल मतदान जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन 09मई 2024 गुरुवार समय  प्रात  7 बजे से रैली शिव हनुमान मंदिर बस स्टेंड शामगढ़ से प्रारंभ किया जा रहा है इसमें परिषद के सभी साथी सदस्य और SYCA साथी मिलकर नगर भ्रमणकर सभी नगरवासियों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील करेंगे अतः आप सभी साथी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें रैली का मिडिल स्कूल प्रांगण समापन किया जायेगाविशेष-1 सभी साइकल चालक पीलाया सफेद टीशर्ट पहने ,2 मातृशक्ति तथा बालिकाएं साइकल ग्रुप के पीछे स्कूटी से भी चल सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}